मनरेगा निर्माण कार्य में सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान सरकारी योजनाएं हो रहे प्रभावित

Manrega nirman kary me sachiv ki manmani se gramin pareshan sarkari yojnayen ho rhe prabhavit

मनरेगा निर्माण कार्य में सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान सरकारी योजनाएं हो रहे प्रभावित
मनरेगा निर्माण कार्य में सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान सरकारी योजनाएं हो रहे प्रभावित

मध्य प्रदेश-अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी में सचिव पुष्पेंद्र पांडे की कार्यप्रणाली से मजदूरों का मजदूरी प्रभावित हो रहा आरोप है कि हितग्राही मूलक निर्माण काम को बंद करा कर निर्माण सामग्री वाला कामों को ही संचालित की जा रही है वह भी मशीनों की मदद से जबकि मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार मनरेगा के तहत खेत तालाब पुलिया स्टॉप डेम सहित अन्य निर्माण कार्य करा कर मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास कर रही है वही मैदानी अमला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि से गठजोड़ कर सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हैं| ऐसी ही स्थिति ग्राम कोलमी में भी निर्मित है बता दें  बंधवा टोला  ग्रेवल मार्ग पर स्थित दसरू तलवा में पुलिया निर्माण का काम चल रहा है जहां मजदूरों की जगह मशीन का  उपयोग किया गया अब ऐसे में मजदूरों को काम न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने सचिव के विरुद्ध मोर्चा खोलने का आव्हान किया है  बताया गया निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड लगाए बिना लेआउट के ही ठेकेदार के माध्यम से गुणवत्ता को  ताक में रखकर वाइब्रेटर बिना काम चलाया जा रहा है|

मजदूर से भेदभाव

 मेंट की जगह जनप्रतिनिधि से हितग्राही मूलक निर्माण कार्यों को कराने का सचिव की  निर्णय से मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया  ऐसा है वाक्या हाल ही में नया सचिव के रूप में पुष्पेंद्र पांडे पद ग्रहण करते ही अपना कार्य  योजना तैयार कर ग्राम पंचायत में अधिपत्य जमाते हुए कार्य योजना तैयार की है| जनपद सदस्य ममता पांडे पंच अमृतलाल पाव, विनोद केवट, दानमती केवट, संतोषी केवट सहित ग्रामीण जन का कहना है जब तक तत्कालीन सचिव समय लाल राठौर रहा तब तक जन्म मृत्यु पंजीयन अंत्येष्टि योजना जैसे योजनाएं सहित निर्माण कार्य व मजदूरों को 100 दिन की रोजगार बराबर मिलता था नए सचिव की पदस्थ होते ही मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा हितग्राही मूलक निर्माण कार्य को बंद करा कर  कमीशन खोरी वाले कामों को जैसे पुलिया निर्माण  चेक डैम कामों को  धड़ल्ले से बेरोकटोक मजदूर की जगह मशीन से करा रहे है| वही मेट को हटाकर  हितग्राही मूलक कार्यों को मेट की जगह वार्ड मेंबरों से काम कराने  को कहा ताकि स्वतंत्र पूर्वक कमीशन खोरी कर सके अपने षड्यंत्र के जाल में जनप्रतिनिधियों को उलझा कर मजदूरों के साथ शोषण करने की नियत से अनजान सरपंच, उपसरपंच भी इसका साथ दे रहे हैं| अब ऐसी स्थिति में मजदूरों का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा सबसे ज्यादा परेशानी उन मजदूरों  की हो रही है जो केवल मजदूरी  पर निर्भर हैं सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान होकर बोरी बिस्तर बांध काम की तलाश में शहर की ओर पलायन होने को मजबूर |

सचिव की कार्यप्रणाली से रोजगार प्रभावित

 ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली को दो भागों में विभाजित किया गया  हितग्राही मूलक निर्माण कार्य पंचों को सौंपा गया वही निर्माण सामग्री वाला काम सरपंच,उपसरपंच कराएंगे मजदूरों के हित में कोई भी कार्य योजना तैयार नहीं की गई तथा चुनिंदा मेटों को  साथ में रखकर काम किया जाए वही जनप्रतिनिधि भी अपने चाहिते को काम पर रख रहे हैं पंचायत में संचालित लीज पिट पर  जनप्रतिनिधियों का ही कब्जा है आम मजदूरों सहित मेटों को  दरकिनार कर दिया गया भेदभाव का नीति से परेशान होकर ग्रामीणों ने जनपद सदस्य से अपील की है कि फूट डालो राज करो जैसे सचिव की नीति से ग्रामीणों को सरकार से  मिलने वाले योजनाएं प्रभावित हो रही हैं ऐसा सचिव नहीं चाहिए इसके भेदभाव नीति से ग्रामीणों का शोषण हो रहा है सामग्री निर्माण कार्य मुद्दे में कोई योजना तय नहीं की गई आंख बंद कर गुणवत्ता विहीन काम कर रहे हैं मानक मात्रा से कम सामग्री उपयोग में होता है घटिया निर्माण कार्य का उपयोगिता क्या होगी कोई वैकल्पिक उपाय जल्द करें नहीं तो भ्रष्टाचार की जड़ फैल गया तब पंचायत के लिए दुष्परिणाम साबित हो सकती है|

इनका कहना है

पंचायत स्तर में हो रहे कामों पर स्थानीय मजदूरों का अधिकार है  श्रमिक शोषण का  मामला  संज्ञान में आते ही सरपंच सचिव से संपर्क कर जानकारी ली गई परंतु अभद्रता पूर्ण दुर्व्यवहार तरीके से जवाब दिया गया पंचायत में क्या काम कहां पर हो रहा जानकारी मांगने पर भी नहीं देते हैं खबर है सचिव का तानाशाही रवैया से ग्रामीण खासा परेशान है श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे विभाग को सूचना दे दी गई है जल्द ही कोई विकल्प निकाला जायेगा |

जनपद सदस्य जैतहरी  वार्ड क्रमांक 21  

श्रीमती ममता पांडेय

इस माह से ग्रामीणों में धान कटाई हो रही है जिस कारण से हितग्राही मूलक निर्माण कार्य को रोका गया था परंतु ग्रामीणों के मांग पर फिर से निर्माण कार्य शुरू कराई जा रही है पंचायत के निर्माण कार्यों को सचिव के मार्गदर्शन में दो भागों में विभाजित किया हितग्राही मूलक निर्माण कार्य पंचों की सुपुर्द और वही सामग्री निर्माण काम उपसरपंच की  जिम्मेदारी है जनपद सदस्य महोदया से किसी प्रकार की कोई अनुचित वार्तालाप नहीं हुई है पूछने पर जानकारी दी जाती है|

 सरपंच - राजू पनिका

ग्राम पंचायत कोलमी