4 हजार रुपए व अन्य दस्तावेजों से भरा पर्स लौटाया, ईमानदारी की दी मिशाल
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। ग्राम छोटी चुरलाय के सामाजिक कार्यकर्ता मप्र सिंहस्थ राज्य पुरस्कार से मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किसान धर्मेंद्र सिंह राजपूत एक बार पुन: ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उन्हें रास्ते में पर्स मिला, जिसे उन्होंने संबंधित थाने में जमा किया।
जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र देवास से कृषि कार्य निपटाकर गांव जा रहे थे। तभी उन्हें रात्रि 8.30 बजे बरोठा रोड़ पर ग्राम नापाखेड़ी में सडक़ पर पड़ा पर्स मिला। जिसे उन्होंने बरोठा थाने में जमा कराया। पर्स में नगद 4000 हजार रूपए, एटीएम, मोटर सायकल सहित अन्य जरूरी कागजात थे। श्री राजपूत ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया और थाने पहुंचे। थाने में उपस्थित एसआई नीलम राठौर, मदनलाल मण्डलोई, धर्मेंद्र नागर, शंभू सिंह एवं स्वयंभर सिंह ने पर्स की तलाशी ली। पर्स ग्राम सुलपाखेड़ा निवासी युवक शुभम धाकड़ का निकला। जिसे थाने में बुलाकर ससम्मान लौटाया गया। पर्स मिलने पर शुभम धाकड़ खुश हुए और राजपूत का धन्यवाद देकर आभार माना।