पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक हुई
अध्यक्षता पंचायत समिति के प्रधान नसरू ख़ान ने की मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर रही विभाग द्वारा समय पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराए जाने के मुद्दे छाए रहे
पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक हुई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रामगढ़ कस्बे में स्थित पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक हुई । अध्यक्षता रामगढ़ पंचायत समिति के प्रधान नसरू ख़ान ने की । मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर रही । चार दिन में दूसरी बार सभी विभागों की मीटिंग में अधिकारी के पंचायत समीति अनतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जबकि पूर्व में की गई मीटिंग में पंचायत समीति मौजूद रहे । केवल पंचायत समिति क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को ही बुलाया गया था । सोमवार को आयोजित बैठक में रामगढ़ के विधायक विभागों के अधिकारी जिला पार्षद पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । प्रधान खान ने बताया कि हम रामगढ़ क्षेत्र के विकास को लेकर सकरात्मक विकास में किसी तरह की कमी • सोच के साथ चल रहे हैं । क्षेत्र के नहीं आने दी जाएगी । मीटिंग में पेयजल समस्या एवं विद्युत समस्या के अलावा कृषि एवं घरेलू विद्युत सप्लाई के जले हुए ट्रांसफार्मर एवं चोरी गए ट्रांसफार्मरों के बदले में विभाग द्वारा समय पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराए जाने के मुद्दे छाए रहे । जिला पार्षद गगनदीप सिंह ने बताया कि गोविंदगढ़ मोड़ से अलावड़ा रोड के पूठी गांव से ललावंडी रोड तक की सडक पूरी तरह नष्ट हो चुकी है । वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है