चितरंगी जेई एवं बीछी पावर हाउस के आपरेटरों की मनमानी से बगदरा अभ्यारण क्षेत्र के सभी गाँवों में बिजली कटौती एवं लो-बोल्टेज की बड़ी समस्या, किसानों और क्षेत्रवासियों की हालत बहुत खराब कोई नहीं दे रहा हैं इस क्षेत्र की बिजली समस्या पर
टीटी जी समाचार ,मध्यप्रदेश सिंगरौली, बगदरा अभ्यारण क्षेत्र अंतर्गत सभी गाँव में बीछी पावर हाउस के आपरेटरों की मनमानी से बिजली की बहुत समस्या हो रही है यहाँ के विधुत उपभोक्ता अँधेरे में रहते हैं और बिल हर महीने आ रहा है।
चितरंगी जेई एवं बीछी पावर हाउस के आपरेटरों की मनमानी से बगदरा अभ्यारण क्षेत्र के सभी गाँवों में बिजली कटौती एवं लो-बोल्टेज की बड़ी समस्या, किसानों और क्षेत्रवासियों की हालत बहुत खराब कोई नहीं दे रहा हैं इस क्षेत्र की बिजली समस्या पर ध्यान
बगदरा अभ्यारण क्षेत्र अंतर्गत सभी गाँव में बीछी पावर हाउस के आपरेटरों की मनमानी से बिजली की बहुत समस्या हो रही है यहाँ के विधुत उपभोक्ता अँधेरे में रहते हैं और बिल हर महीने आ रहा है।
इसी तरह से पूरे क्षेत्र में बिजली की समस्या हो रही है इसकी सूचना यहां के लाइनमेनों एवं बिजली विभाग के जेई चितरंगी को दे दिया गया था लेकिन चितरंगी के जेई ने इस बात को अनसुनी कर दिये , यहाँ के मोटर कनेक्शनधारियों को बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है उनको पीने के पानी के लिए भी दर - दर भटकना पड़ रहा है। हम सब बगदरावासी 3 फ्रेश का कनेक्शन लेके हॉफ फ्रेश लाइट पाते हैं आज तक इस बात का न तो यहां के लाइनमेनों को चिंता है और ना ही चितरंगी के जेई को।
बगदरा क्षेत्र की लाइट केवल परमिट पर होती है लाइट नहीं आती ना रहती है 2 मिनट के लिए आएगी तो कहीं पर फाल्ट मारेगी तो कहीं तार टूटेगा बस नाटक बाजी हो गया कोई कुछ बोलने वाला नहीं है इसलिए इस तरह की नाटक बाजी चल रही है।अगर इसी तरह चलता रहा तो बौखलाये बगदरा वासी अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो बीछी पावर हाउस का घेराव करेगें।
क्षेत्रवासियों ने उपरोक्त समस्या को जिला के कलेक्टर व सांसद विधायक जी का ध्यान आकृष्ट करते हुये समस्या का समाधान के लिए गुहार लगाई है।