गौरव पथ को लेकर राजगढ़ नगर पालिका में हुई बैठक

पार्षद राजेंद्र चेयरवाल ने सड़क और पानी के मुद्दों पर आवाज उठाई

गौरव पथ को लेकर राजगढ़ नगर पालिका में हुई बैठक
राजगढ़ अलवर राजस्थान
गौरव पथ को लेकर राजगढ़ नगर पालिका में हुई बैठक

गौरव पथ को लेकर राजगढ़ नगर पालिका में हुई बैठक

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ नगरपालिका मण्डल राजगढ़ की साधारण सभा की बैठक बुधवार दोपहर को सभागार में नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया की अध्यक्षता तथा राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के विधायक जौहरी लाल मीना के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई । बैठक में नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के मूल पद पर कार्य नही करने अधूरे पडे गौरव पथ का निर्माण कार्य पूरा कराने सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । नगरपालिका चेयरमैन सतीश दुहारिया ने कहा कि जो कर्मचारी काम नही करते है उन्हें निलम्बित कर डीएलवी भेज दिया जाए । इस पर पार्षद राजेन्द्र चेयरवाल ने कहा कि जो कर्मचारी सफाई का काम नही करते है उनको निलम्बित कर बोर्ड में प्रस्ताव लेकर उसकी प्रतिलिपि डीएलवी को भेजे । नगर पालिका ने पानी की समस्या से अवगत कराते हुए इस पर चर्चा का विषय ना करते हुए एक्शन मोड पर लेने की बात नगरपालिका में लम्बे समय से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई नगरपालिका में 126 सफाई कर्मचारी होने के बाद भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है । यदि तीन तीन कर्मचारियों को वार्डों में लगा दिया जावे तो राजगढ़ स्वच्छ हो जाएगा । कस्बे के मेला का चौराहा से गोल सर्किल तक अधूरे पडे गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की पार्षदों ने मांग रखी इस पर उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार देखते मीना ने सड़क के मध्य से पैमाईश लगाई कर दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने की बात कही ।