धूमधाम से निकाली गई गुरु नानक देव के पर्व पर नगर कीर्तन यात्रा

धूमधाम से निकाली गई गुरु नानक देव के पर्व पर नगर कीर्तन यात्रा

किच्छा...आज तरविंदर सिंह मारवाह किच्छा पहुंचे और गुरु सिंह सभा किच्छा में उनका स्वागत किया गया और साथ में

 नगर कीर्तन की अगुवाई करवाई और साथ में उनको सरोपा डालकर उनका स्वागत किया गया मारवाह ने गुरु नानक देव जी के नगर कीर्तन का स्वागत किया और साथ में संगत को संबोधित करते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि गुरु नानक देव जी सभी धर्मों का आदर सत्कार करते थे साथ में गुरु नानक देव जी ने अकाल पुरख एक बताया और साथ में उन्होंने उपदेश दिया कि आप अपने धर्म का आदर सत्कार करते हो आपको दूसरे धर्मों का भी सत्कार करना चाहिए यही मानवता का कर्तव्य बनता है सभी धर्म एक सम्मान है।गुरु नानक देव जी का संदेशा जगह जगह पर जाय जिससे कि हम सब एक माला में बंध जाएं आज बड़े खुशी की बात है कि जो तीन काले कानून सरकार ने वापस लिए हैं उसका हम स्वागत करते हैं और साथ में प्रधानमंत्री जी को अपील करते हैं कि जो लोग इस में शहीद हुए हैं उनके लिए भी शोक सभा का प्रस्ताव भेजो और उनकी आर्थिक सहायता करके दिलेरी दिखाओ जिससे कि आने वाला समय आपके ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। मैं अपनी तरफ से गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव का पूरे संसार के प्राणियों को मुबारकबाद देता हूं तीनों काले कानून वापस लेने का आदर सत्कार करता हूं।