जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं।

जनसुनवाई में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं।

जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं।

जनसुनवाई में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश  

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में आयुष्‍मान कार्ड में त्रुटी होने के कारण आयुष्‍मान से संबंद्ध निजी अस्‍पताल में ईलाज करने से मना करने संबंधी आवेदन आने पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. एम.एस. गौसर को आयुष्‍मान कार्ड में त्रुटी में सुधार करने एवं आयुष्‍मान से संबंद्ध निजी अस्‍पताल में ईलाज शुरू करने के निर्देश दिये। 

बिजली बिल कम कराया जाये

जनसुनवाई में दुलीचंद पिता श्री मूलचंद राजौरिया निवासी सुनवाली महांकाल रोड क्षिप्रा नई आबादी ने बिजली बिल कम कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

पट्टा दिलाया जाये

जनसुनवाई में पुना पिता नारायाण निवासी शंकरगढ देवास ने उनके दोनो बेटो के नाम से अलग-अलग पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

कॉलोनी की सफाई कराई जाये तथा कचरा गाडी चालू कराई जाये

जनसुनवाई में पारस रेसीडेंसी कॉलोनी उज्‍जैन रोड देवास के निवासियों ने कॉलोनी में सफाई कराने एवं कॉलोनी में कचरा गाडी चालू कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

भूमि का कब्‍जा दिलाया जाये 

जनसुनवाई में जीवनसिंह निवासी जलेरिया तहसील सोनकच्‍छ ने भूमि पर कब्‍जा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

ये आवेदन भी हुए प्राप्त    

जनसुनवाई में पात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।