जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

जिलाधिकारी ने सभी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में करें योगदान।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश । 

सुलतानपुर-  06 अगस्त/ आजादी के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु शनिवार को काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के संयोजन में जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से जन जागरूकता रैली (तिरंगा झंडा यात्रा) निकाली गयी। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर डाक खाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, चौक घण्टा घर, जी0एन0 रोड से होते हुए डाक खाना चौराहा पर समापन हुआ है। 

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जन जागरूकता रैली के अवसर पर कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगॉठ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को गॉव/शहर के प्रत्येक घरों पर मनाये जाने हेतु यह रैली निकाली जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा आजादी की 75वीं वर्षगॉठ को हर्षोल्लास के साथ मनायें। 

उक्त जन जागरूकता रैली में सीआरपीएफ के डी.आई.जी. प्रभाकर त्रिपाठी, कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के अध्यक्ष अशोक कसौधन, समाज सेवी सरदार बलदेव सिंह, उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम, सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार एवं सीआरपीएफ की टीम, चिकित्सक, अधिवक्ता एवं जिले के स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा में आजादी के गीत एवं अमर शहीदों के बलिदान से सम्बन्धित गीत गाये जा रहे थे। कांउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच कीे झांकी तिरंगे झण्डे एवं गुब्बारों से सजी धजी तिरंगा यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। देश भक्ति के गीतों की धुन पर लोग भारत माता की जय घोष के नारे लगा रहे थे। लोगों में तिरंगा रैली को लेकर काफी उत्साह दिखा।

इस अवसर पर अपराध निरोधक कमेटी टीम, बार एसोसिएशन, अंकुरण फाउण्डेशन, सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र अमेठी के जवान एवं जिले के कई सामाजिक संगठनों एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।