श्री गौड़ ब्राह्मण समाज मालवा मण्डल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
प्रतिभावान बच्चो, वरिष्ठजनों का किया सम्मान, महिलाओं ने मातारानी के आंगन में किया गरबा
श्री गौड़ ब्राह्मण समाज मालवा मण्डल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
- प्रतिभावान बच्चो, वरिष्ठजनों का किया सम्मान, महिलाओं ने मातारानी के आंगन में किया गरबा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज मालवा मण्डल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। श्री कैलादेवी मंदिर प्रवचन हॉल में पं. मदनमोहन मालवीय जयंती समारोह अंतर्गत आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं. दिनेश मिश्रा, श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के विवेक जोशी, चामुण्डा माता मंदिर पुजारी योगेन्द्र जी, कृष्णचंद वैद्य, सतीष दुबे, गणेश राम शर्मा एवं मनीष तिवारी ने माँ सरस्वती जी, भगवान परशुराम व पं. मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सरस्वती वदंना माँ शारदे नृत्य पर प्रस्तुति सिद्धी वैद्य द्वारा दी गई। अतिथि स्वागत समाज अध्यक्ष अनिल जोशी, संतोष शर्मा, पुरूषोत्तम पंडित आदि ने किया। स्वागत भाषण समाज अध्यक्ष श्री जोशी ने दिया। पं. मालवीय पर व्याख्यान श्रीमती मेघा शर्मा ने दिया। तत्पश्चात समाज के होनहार बच्चों द्वारा सांस्कृति एवं रचनात्मक प्रस्तुतियां दी गई, जो कि पूरे समारोह में आकर्षण का केन्द्र रही। श्री गौड़ समाज अध्यक्ष डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में समाज में एकजुटता, सभी के विकास एव शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम को पं. मिश्रा, मांगीलाल शर्मा, विष्णु आचार्य ने भी संबोंधित किया। जिसके बाद समाज के प्रतिभावान बच्चों, वरिष्ठजन पं. सुरेन्द्र दुबे, पं. दिनेश मिश्रा, पं. नरेन्द्र शर्मा, पं. योगेन्द्र जी, प्रेमनारायण शर्मा, श्रीमती मुन्नीबाई शर्मा, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर समाजसेवी आचार्य विष्णु सर एवं भजन गायिका श्रीमती रितु मिश्रा का सम्मान शाल-श्रीफल, पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर किया गया। इस दौरान भजन गायिका श्रीमती मिश्रा एवं अभिषेक एण्ड पार्टी द्वारा समारोह के दौरान एक से बढक़र एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। अंत में समाज की महिलाओं ने श्रीकृष्ण गोपाल की आरती कर मातारानी के आंगन में रंगारंग गरबे की प्रस्तुति दी। संचालन अनिल पंडित ने किया एवं आभार