वार्ड के नागरिक ने किया 20 से अधिक स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

वार्ड के नागरिक ने किया 20 से अधिक स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

वार्ड के नागरिक ने किया 20 से अधिक स्वच्छता कर्मियों का सम्मान
वार्ड के नागरिक ने किया 20 से अधिक स्वच्छता कर्मियों का सम्मान 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शहर को स्वच्छता में अपनी केटेगरी में सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर वार्ड 22 जवाहर नगर के रहवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य विजय श्रीवास्तव द्वारा अपने और गोमतीनगर के दरोगा तथा 20 से अधिक स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी केलकर, पत्रकार मोहन वर्मा, मोहनीश वर्मा, समाज सेवी रमेश द्विवेदी, पूर्व पार्षद रूपेश वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री विजय श्रीवास्तव एवं अतिथियों द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाया और पोहे जलेबी के नाश्ते के साथ सम्मान राशि भेंट की गई। इस अवसर उन्होंने कहा कि एक नागरिक के रूप में आप सब के कामों की में सराहना करता हूँ कि आपके कारण शहर को स्वच्छता में देश में सम्मान प्राप्त हुआ है। आप सबको सम्मानित करते हुए हमें बेहद खुशी है। पत्रकार मोहन वर्मा ने कहा कि आप सभी स्वच्छता सैनिक स्वच्छता के मोर्चे पर जितनी जिम्मेदारी से अपना काम कर रहे है उतनी ही जिम्मेदारी यदि सभी नागरिक लेने लगे तो आने वाले सर्वेक्षण में शहर को पहले नम्बर पर आने से कोई नहीं रोक सकता। नागरिकों को भी इंदौरियो की तरह सफाई को एक आदत के रूप में अपनाना होगा। श्रीवास्तवजी की पहल का स्वागत करते हुए वर्मा ने कहा कि अगर इस तरह के कार्यक्रम हरेक वार्डवासी करे तो स्वच्छताकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और शहर अपने आप साफ नजर आने लगेगा। पार्षद रूपेश वर्मा ने भी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य अधिकारी केलकर ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे कचरा गाड़ी में गीला, सूखा, कांच और बीमारी चिकित्सा वाला कचरा अलग अलग डालें। सम्मान से खुश वार्ड दरोगा लालचंद ने सभी का आभार मानते हुए कहा कि हम आपके आभारी है कि आपने हम सबको सम्मानित किया। कार्यक्रम में कालोनी के श्री कालेलकर, श्री तिवारी व अन्य रहवासी उपस्थित थे।