दुर्घटना में चचेरे भाई की मौत के बाद बांटे निशुल्क हेलमेट, दिलाई शपथ
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। किसी प्रियजन को अचानक दुर्घटना में खोना कई लोगों के लिए जीवन भर का दुख बन सकता है। हालाँकि हम दु:ख का सामना कैसे करते हैं, यह हमें एक इंसान बनाता है। इंदिरा नगर बिराखेड़ी निवासी स्कूल संचालक लखन लाल ने बताया कि मेरे चचेरे भाई का 25 नवंबर को सुबह मोटर साइकिल से ड्यूटी जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें उसकी जान चली गई। लखन लाल ने बताया कि उसके सिर पर यदि हेलमेट होता तो शायद आज वो हमारे बीच होता। चचेरे भाई को दुर्घटना में खोने के बाद उन्होंने अपने स्वयं के खर्च और संस्था हार्दिक हेल्प ऑर्गेनाइजेशन (एच2ओ) के अंतर्गत 12 हेलमेट खरीदकर परिवारजनों एवं अपने करीब दोस्तों को बीराखेड़ी में नि:शुल्क प्रदान किए। साथ ही सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर मोटर साइकिल लेकर निकले, तब हेलमेट लेकर ही जावे और हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलावें। बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाएं, क्योंकि आपका परिवार घर पर आपका इंतजार कर रहा होता है। यदि आप अपने परिवार से प्रेम करते हैं तो हमेशा हेलमेट का उपयोग करें।