सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने गत दिवस विकासखण्ड बागली की शासकीय स्कूलों का अकास्मिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने गत दिवस विकासखण्ड बागली की शासकीय स्कूलों का अकास्मिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने गत दिवस विकासखण्ड बागली की शासकीय स्कूलों का अकास्मिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्री प्रकाश सिंहचौहान एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र देवास ने गत दिवस विकासखण्ड बागली की शासकीय स्कूलों का अकास्मिक निरीक्षण किया। जिसमें शा.प्रा.वि. खेडाखाल के शिक्षक श्री अश्रन कुमार अल्तमस बिना सुचना के अवकाश पर थे, जिसके 01 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई। इस प्रकार प्रा.वि एवं मा.वि. खेडाखाल और एकीकृत माध्यमिक धनतालाब, प्रा.वि. जामनझिरी का भी निरीक्षण एवं मध्यान भोजन की आटोमेटिक मॉनिटरिंग सिस्टम अंतर्गत एसएमएस प्रक्रिया पर शिक्षक से चर्चा की गई।
शासकीय एकीकृत कन्या शाला उ.मा.वि हाटपिपल्या का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें 586 कुल छात्राओ में सें सिर्फ 254 छात्राए ही उपस्थित थी। कम उपस्थिती पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं कक्षाओं को विधिवत संचालित करने के निर्देश दिये गये।