शिवपुरी: मुख्य मार्गों की तस्वीर बयां करती है कि क्या हो रही होगी गली, महोल्लों की हालात।

शिवपुरी का भविष्य तो पता नहीं परंतु सड़कों की वर्तमान स्थिति गंभीर है जिसका श्रेय तमाम प्रोजेक्ट लाकर बार बार सड़क खोदना। जिससे बारिश आने पर गंभीर समस्या पैदा कर रही है।

शिवपुरी: मुख्य मार्गों की तस्वीर बयां करती है कि क्या हो रही होगी गली, महोल्लों की हालात।
फाइल फोटो कल्याणी धर्म के सामने सड़क मार्ग।

शिवपुरी: मुख्य मार्गों की तस्वीर बयां करती है कि क्या हो रही होगी गली, महोल्लों की हालात। 

शिवपुरी: विकास की बात करें तो नेताओं के मुंह में सिमट कर रह गया है शिवपुरी की सड़कों का विकास। जब मुख्य मार्गों की ये हालत है तो सोचिए गली, महोल्लोँ की क्या हालत हो रही होगी। ये हॉस्पिटल रोड कल्याणी धर्म शाला की बस्बीर बता रही है की नेता इसे सही नहीं करा पा रहे जो मरीजों, डॉक्टरों के लिए खास है। बारिश के इस मौसम में हालत और भी गंभीर हो रही है। बारिश के इस मौसम में शिवपुरी की सड़कों की हालत गंभीर प्रदर्शित नजर आ रही है। कुछ विकाश के नाम पर सीवर प्रोजेक्ट दूसरा जल जीवन मिशन ने बची खुची सड़कों को तबाह कर दिया जिससे जहां तक नजर जाएगी सिर्फ कीचड़ ही नजर आयेगी इस कीचड़ से दुर्घटाएँ होती है, लोग परेशान होते हैं पर सीसी सड़क में बने घरों में बैठे नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता। अब बताने के लिए एक गली, महोल्ला हो तो बयां किया जाए यहां तो अधिकाधिक यहीं तस्वीरें नजर आती हैं। ये तस्वीर है मुख्य मार्ग गवर्मेंट हॉस्पिटल शिवपुरी के कल्याणी धर्म शाला के सामने की जिससे मरीज इतने प्रभावित हैं कि उन्हे लाने ले जाने में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से मरीजों की हालत बिगड़ रही है। एक दूसरे मरीजों पर कीचड़ उछलता है। पर नगर पालिका पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा। हम कल्याणी धर्म शाला की बात इसलिए कर रहे हैं क्यों कि डॉक्टर और मरीजों की दृष्टि से ये खास है हालाकी इससे ज्यादा खराब तस्वीरें श्री राम कॉलोनी, मनियर, महल कॉलोनी, कृष्ण पुरम, नाई की बगिया, विवेका नंद कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी जैसी कई गालियां हैं जिनकी हालत बताई नहीं जा सकती बस जाकर एक नजर में सब नजर आ जायेगा।