देवास जिले में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में हाटपीपल्या एवं बरोठा प्राथमिक लघुवनोपज समिति के संग्राहकों को सामग्री का किया वितरण
हाटपीपल्या के 4040 एवं बरोठा के 3427 हितग्राहियों को किया लाभान्वित
देवास जिले में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में हाटपीपल्या एवं बरोठा प्राथमिक लघुवनोपज समिति के संग्राहकों को सामग्री का किया वितरण
हाटपीपल्या के 4040 एवं बरोठा के 3427 हितग्राहियों को किया लाभान्वित
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अन्तर्गत हाटपीपल्या एवं बरोठा प्राथमिक लघुवनोपज समिति के संग्राहकों को विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी की उपस्थिति में सामग्री का वितरण हाटपीपल्या में किया गया। जिसमें हाटपीपल्या प्राथमिक लघु वनोपज समिति के 4040 हितग्राही एवं बरोठा प्राथमिक लघु वनोपाज समिति 3427 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रत्येक संग्राहक परिवार को पुरूषो को जूते, महिलाओं को चप्पल, पानी की बोतल, संग्राहक के परिवार की प्रत्येक बालिक महिला को साड़ी एवं छाते के लिए 200 रुपए दिये गये।
कार्यक्रम में उप वनमंडल अधिकारी देवास एस. के. शुक्ला ने विभाग की लघुवनोज संघ के माध्यम से संचालित एकलव्य शिक्षा छात्रवृति योजना एवं वनप्राणी से जनघायल के लिए मुआवजे के प्रावधानों की जानकारी दी।