मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना से हितग्राही श्री धर्मेन्द बने आत्‍मनिर्भर

योजना का लाभ लेकर टाटा कंपनी का ट्रक किया क्रय, निःशुल्क बटने वाले खाद्यान्न का उचित मूल्य दुकानों तक कर रहे है परिवहन

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना से हितग्राही श्री धर्मेन्द बने आत्‍मनिर्भर

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना से हितग्राही श्री धर्मेन्द बने आत्‍मनिर्भर 

योजना का लाभ लेकर टाटा कंपनी का ट्रक किया क्रय, निःशुल्क बटने वाले खाद्यान्न का उचित मूल्य दुकानों तक कर रहे है परिवहन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । देवास जिले की बागली तहसील के ग्राम भूरियापुरा के श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान पिता सुमेरसिंह को मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का लाभ मिला है। हितग्राही श्री धर्मेन्द्र ने योजना का लाभ लेकर टाटा कंपनी का ट्रक क्रय किया है। हितग्राही श्री धर्मेन्द्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत निःशुल्क बटने वाले खाद्यान्न का परिवहन नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्रों से उचित मूल्य दुकानों तक कर रहे है। अन्नदूत योजना का लाभ लेने से पूर्व श्री धर्मेन्द्र बेरोजगार थे। योजना का लाभ मिलने से हितग्राही श्री धर्मेन्द्र सिंह को नवीन रोजगार मिला है। जिससे आर्थिक कठिनाई दूर हुई है। योजना का लाभ मिलने पर हितग्राही श्री धर्मेन्‍द्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्‍यवाद दे रहे है।  

जिले में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत बेरोजगार युवकों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर 7.5 मेंट्रिक टन क्षमता के वाहन उपलब्ध कराये गये है। जिले में 17 बेरोजगार युवको का चयन कर अन्नदूत योजना से लाभांवित किया गया है। योजना का लाभ लेकर हितग्राही सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत निःशुल्क बटने वाले खाद्यान्न का परिवहन नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्रों से उचित मूल्य दुकानों तक खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का परिवहन कर रहे है।