भीम आर्मी ने विगत दिनों हुए राष्ट्रध्वज के अपमान के विरोध में सौपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने विगत दिनों शिक्षकों द्वारा झंडा वंदन के पश्चात सूर्यास्त होने के बाद झंडा नहीं उतारने और अगले दिन सुबह उतारते समय जमीन पर गिराने, पैरों तले रौंदकर राष्ट्रध्वज का घोर अपमान करने के विरोध में जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपकर मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी ने बताया की शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिलवानी, विकासखंड सोनकच्छ के अंतर्गत, गणतंत्र दिवस को झंडा वंदन के पश्चात, सूर्यास्त होने के उपरांत सम्मान पूर्वक नहीं उतारा गया। जबकि संविधान की भारतीय ध्वज आचार संहिता 2002 एवं अधिनियम 1971 के तहत, संध्या पूर्व राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक उतर जाना आवश्यक है। परंतु शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिलवानी, के शिक्षकों द्वारा 26 जनवरी 2022 को, सूर्यास्त केे पश्चात भी जिम्मेदार शिक्षकों दशरथ सिंह सेंधव एवं अंजू दिनकर के द्वारा झंडे को नहीं उतारा गया। अगले दिन सुबह ग्रामीणों द्वारा देखा गया, तो प्राचार्य को फोन लगाकर बुलाया। उसके बाद जिम्मेदार शिक्षक दशरथ सिंह सेंधव भी पहुंचे और तिरंगा उतारा, उनके द्वारा तिरंगा उतारते समय तिरंगे को पैरों तले रौंदने एवं जमीन पर गिराने का घोर निंदनीय, देशद्रोही एवं अपराधिक कृत्य किया गया है। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाया, और वायरल है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शिक्षक को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। एवं पारिवारिक अपराधिक प्रवृत्ति के रिकॉर्ड मौजूद है। भीम आर्मी ने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय ध्वज आचार संहिता 2002 व राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा -2 के तहत कार्यवाही का प्रावधान है। जिसमें 3 वर्ष तक की सजा एवं जुर्माना हो सकता है। उक्त मामले में तत्काल प्रकरण दर्ज कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, एवं अति शीघ्र पद से हटाया जाए।
उक्त मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा जंगी प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी..! इस दौरान आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रामप्रसाद दुजावरा, बसद जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रैकवाल, जिला कोषाध्यक्ष भीम आर्मी जय कुमार चौहान, भीम आर्मी जिला महासचिव पवन आंवले, तहसील अध्यक्ष अशोक दर्बोलिया, तहसील प्रभारी राधेश्याम गंगोली, योगेश चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।