कोरोना काल में गरीबों के सहारा बने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष
कोरोना काल में गरीबों का एक एक दिन बड़ी मुश्किल से गुजर रहा
कोरोना काल में गरीबों के सहारा बने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
वैश्विक कोरोना महामारी संकट काल में लॉक डाउन से हुए बेरोजगार दिहाड़ी कामगार जरूरतमंदों आदि को कोई ना भूखा सोये कि तर्ज पर अलवर जिला कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी के नेतृत्व में एवं मुण्डावर कांग्रेस प्रभारी गोपीचंद शर्मा की अध्यक्षता में राशन किट वितरित की गई।समारोह में असहाय गरीब दैनिक दिहाड़ी मजदूरी पर कार्य करने वाले 130 परिवारों को राशन किट प्रदान किए गए।इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे गोपी चंद शर्मा ने बताया कि गत दो माह से चौधरी करण सिंह वाकई में दानवीर करण की भूमिका निभा रहे हैं । इन्होंने अपनी पूर्ण आस्था और सेवाभाव से जो राशन किट तैयार की हैं।वह परिवार के भरण पोषण और पौष्टिक आहार से संतुलित है।राशन किट में सामग्री की मात्रा व गुणवत्ता पांच सदस्यों वाले परिवार के अनुसार एक माह का राशन है।चौधरी करण सिंह ने बताया कि अपने राजनैतिक जीवन में पिछले दो माह से यह कार्य शुरू करने पर अपने क्षेत्र की जनता की सहायता करके सुखद अनुभव हो रहा है।अब तक लगभग 4 हजार राशन किट वितरित हो चुकी हैं और आगे भी यह कार्य मानव सेवा में जारी रहेगा । इस अवसर पर सुभाष मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत झझारपुर कुलदीप शर्मा रिंकू गुप्ता बीजवाड़ राजेन्द्र चौधरी उपसरपंच सोनू सिंह पंच सुमन मेघवाल पंच रिंकू पंच रामनिवास यादव ग्राम रक्षक उदय सिंह चौहान जयविंद्र चौधरी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे ।