प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान द्वारा छात्राओं के सशक्तीकरण, कौशल विकास के लिए तीन -दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान द्वारा छात्राओं के सशक्तीकरण, कौशल विकास के लिए तीन -दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान द्वारा छात्राओं के सशक्तीकरण, कौशल विकास के लिए तीन -दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास : प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान देवास के आई आई सी विभाग एवं महिला सशक्तिकरण विंग द्वारा संयुक रूप से छात्राओं के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं के सशक्तिकरण तथा उनमें स्वरोजगार हेतु कौशल विकास करने हेतु विभिन्न सत्र आयोजन किये गए। का कार्यशाला का शुभारंभ "महिलाओ के खिलाफ होने वाले अपराधों और उनके सुरक्षा उपायों " पर आयोजित सत्र से हुआ जिसमें डीएसपी महिला प्रकोष्ठ देवास, शाबेरा अंसारी ने छात्राओं को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों जैसे छेड़छाड़ ,मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज़ प्रताड़ना, घरेलु हिंसा, अपहरण व साइबर अपराधों आदि के बारे में विस्तार से बताया तथा इन अपराधों के लिए आईपीसी की धाराओं में वर्णित दण्डो को भी साझा किया । उन्हें छात्राओं को कुछ सामान्य सुरक्षा उपायों से भी अवगत करवाया। वर्कशॉप के दूसरे दिन मेकअप आर्टिस्ट मोनिका विजय ने छात्राओं को फेस मेकअप के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के तीसरे दिन ब्यूटी एक्सपर्ट, ट्यूलिप ब्यूटी एंड ट्रेनिंग सेंटर, सीमा सोनी ने छात्राओं को बालों की देखभाल से जुडी जानकारी से अवगत करवाया तथा उन्हेँ कुछ बेसिक हेयर स्टाइल भी सिखाए । वर्कशॉप की समन्वयक प्रो कविता विजय ने बताया कि यह वर्कशॉप समाज में महिलाओं की स्थिति को मजबूत रखने में नई पीढ़ी के योगदान को बढ़ावा देने तथा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देशय से आयोजित की गई थी । वर्कशॉप में संस्था की सभी छात्राओं के साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आशिमा जोशी , डॉ श्वेता पंडित, इंजी. मेघा जोशी सहित सभी महिला प्राध्यापकों एवं महिला स्टाफ उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक प्रो डॉ अजित उपाध्याय ने कहा कि वर्कशॉप का पहला दिन छात्राओं को आत्मरक्षा में निपूर्ण बनाने के उद्देश्य से तथा दूसरा और तीसरा दिन छात्राओं के कौशल विकास के उद्देश्य से रखा गया।
सादर प्रकाशनार्थ
मेघा जोशी