आवश्यकतानुसार उपयोग हों बिजली, सोलर लगवाकर करें बिजली बचत: के.के.गुप्ता
आवश्यकतानुसार उपयोग हों बिजली, सोलर लगवाकर करें बिजली बचत: के.के.गुप्ता
बिजली बचत को लेकर पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के.के.गुप्ता ने की अपील
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। राजस्थान सरकार के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने प्रदेशवासियों से बिजली के उचित उपयोग की अपील की हैं। गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि हम देख रहे हैं कि मीडिया के द्वारा बिजली संकट को बताया जा रहा हैं। सरकार को चाहिए कि हर घर में सोलर आवश्यक करें तथा सोलर लगाने वालों को कुछ सब्सिडी देने का प्रावधान रखे। जिससे हर व्यक्ति अपने घरों में सोलर लगा सके सोलर के लिए उचित लोन की व्यवस्था भी आवश्यक है। कोयले की कमी के कारण बिजली संकट पूरी तरह से देश में फैल रहा है यहां यह आवश्यक है कि हमारे घरों की बिजली को फालतू में ना जलाएं। ज्यादा से ज्यादा बचत करने का प्रयास करें इसके अलावा भी एक और महत्वपूर्ण विषय है कि हम अपने घरों को, ऑफिसो को, फैक्ट्रियों को सोलर से जोड़कर एक महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं जो भी व्यक्ति सोलर का उपयोग कर रहे हैं उन सभी घरों में 2 साल के अंदर सोलर की लागत पूरी तरह से निकल जाती हैं। इसके पश्चात वह जो भी बिजली काम में लेते हैं उसका कोई चार्ज नहीं लगता यह बहुत ही सरल और सस्ता एवं महत्वपूर्ण तरीका हैं। इससे बिजली के बिलों की राशि पूरी तरह से बचेगी एवं देश बिजली के संकट से भी बचेगा तथा देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी। आज के आधुनिक युग में मनुष्य बिजली का उपयोग ज्यादा ही कर रहा है जिससे कि पर्यायवरण को भी नुकसान पहुँच रहा है और बिजली उत्पन्न करने में प्रयोग होने वाले स्त्रोत जो कि एक बार प्रयोग करने से नष्ट हो जाते है वह धीरे धीरे खत्म होते जा रहे हैं। मनुष्य चारों तरफ से बिजली से चलने वाले उपकरणों से घिरा हुआ है। वह हर काम के लिए बिजली पर निर्भर रहता है। व्यक्ति जितना बिजली को बचाएगा उतना ही उसके पैसे की बचत होगी साथ ही पर्यायवरण को भी हानि कम पहुँचेगी। हर व्यक्ति को बिजली का खर्च कम करना चाहिए और बिजली जो कि ऊर्जा का एक रूप है उसे सरंक्षित रखना चाहिए। बिजली को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर शुरूआत करनी चाहिए। इसके लिए व्यक्ति बहुत से कदम उठा सकता है। कुछ लोग दिन में भी घर में लाईट चला कर बैठे रहते है उन्हें चाहिए कि वह दिन में लाईट न चलाए और जितना हो सके उतना काम सूर्य की रोशनी में ही करे। बिजली के पुराने उपकरण नहीं प्रयोग करने चाहिए क्योंकि उनको नए उपकरणों के मुकाबले ज्यादा बिजली चाहिए होती है। आजकल लोग घरों की रसोई में गैस की जगह बिजली से चलने वाले इंडक्सन कूकर का प्रयोग करने लगे है जो कि सबसे ज्यादा बिजली खिचता है इसलिए गैस का प्रयोग करना ही बेहतर है। लोगों को सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए । घरों में बड़े बड़े बल्ब की जगह एलईडी बल्ब लगाए जाने चाहिए। लोगों को फ्रीज का प्रयोग भी सही तरीके से करना चाहिए और टेलीवीजन भी जरूरत से ज्यादा नहीं देखना चाहिए। वर्षा और सर्दी को छोड़कर बाकि सभी समय धुप में ही कपड़े सुखाने चाहिए जिससे कि इलैक्टरोनिक ड्राईर में खर्च होने वाली बिजली खत्म होगी। हमारे बिजली की बचत करने से बहुत से स्त्रोतों की बचत होगी। अगर हम बिजली का प्रयोग सही से करेंगे तो उन क्षेत्रों में भी बिजली पहुँच पाएगी जिनमें अब तक बिजली नहीं है। हमारी बिजली की बचत किसी गरीब के घर में रोशनी कर सकती है। हम सभी को देख कर ही बिजली का प्रयोग करना चाहिए अन्यथा सरकार भी प्रति युनिट बिजली के दाम बढ़ाती जाएगी। लोगों को बिजली की अहमियत को समझना चाहिए और भविष्य में भी प्रयाप्त मात्रा में बिजली उत्पन्न की जा सके इसके लिए अभी से कम प्रयोग करना चाहिए। जितना हो सके उतना हमें प्राकृतिक रोशनी का सहारा लेना चाहिए। हम सभी को मिलकर ही बिजली को बचाने के लिए कदम उठाना होगा क्योंकि एक अकेला व्यक्ति यह सब नहीं कर सकता है।