निष्पक्ष जांच करवाने के लिए तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसी पुनर्रावृत्ति ना हो इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की गई
निष्पक्ष जांच करवाने के लिए तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रैणी अलवर रैणी तहसील के पत्रकार महेश चंद मीना की पत्नी हेमलता मीना के साथ 9 अक्टूबर को हुई मारपीट की निष्पक्ष जांच करवाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को तहसीलदार कार्यालय रैणी में युनाइटेड इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि रैणी के खोहरा चौहान निवासी पत्रकार महेश चंद मीना की पत्नी के साथ 9 अक्टूबर को गांव के ही सुमन बाई व उसकी मां काली देवी द्वारा पानी भरने के दौरान लोहे की बाल्टी से मारपीट की गई। जिससे पीडिता के शरीर पर अदंरूनी चोट आई है। पत्रकार द्वारा घटना के समय ही 100 नम्बर तथा थानाधिकारी को शिकायत दर्ज करवा दी गई। तथा थाने में उपस्थित होकर एफआईआर दर्ज करवा दी गई। इस घटना से रैणी-राजगढ़ के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन कर पत्रकार व उसकी पत्नी के साथ हुई इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कार्यालय रैणी को ज्ञापन सौपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने तथा आगामी भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसी पुनर्रावृत्ति ना हो इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की गई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामरतन मीना रैणी तहसील अध्यक्ष नागपाल शर्मा मलखान मीना योगेश गोयल राजकुमार मीना संजीवनी टुडे पत्रकार महेश मीना महेंद्र मीना सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।