डीएम व एसपी द्वारा थाना समाधान दिवस पर थाना लंभुआ व थाना कोतवाली देहात में सुनी गयी जन समस्याएं।
आम जनमानस की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना होगी पहली प्राथमिकता-जिलाधिकारी।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ) - नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जिला- सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 11 मार्च/जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना लंभुआ व थाना कोतवाली देहात में पहुंचकर थाना दिवस पर आये जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को राजस्व व पुलिस अधिकारी सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने तथा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे।जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि आए हुए कुछ पुराने विवादित मैटर के गुणवतापूर्ण निस्तारण हेतु रजिस्टर से सत्यापन भी कराया गया जिससे थाना दिवस में आने वाले लोगो का भला हो सके।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार करें। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, पुलिस व राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।