नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया

एक जीजा ने अपनी 14 साल की नाबालिग को रेप का शिकार बनाया मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया
कोटा राजस्थान

नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कोटा राजस्थान कोटा में एक बार फिर नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है बेटियां अब घरों में भी सुरक्षित नहीं है । नयापुरा के बाद कुन्हाड़ी इलाके में भी एक जीजा ने अपनी 14 साल की नाबालिग को रेप का शिकार बनाया । मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । कुन्हाड़ी सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि नांता क्षेत्र में आरोपी मजदूरी करता है वहां उसका मकान भी है । पीड़िता कोटा से बाहर रहती है । पिछले कुछ समय से पीड़िता के पिता की तबीयत खराब थी ऐसे में कोटा के अस्पताल में भर्ती था । पीड़िता अपनी मां के साथ कोटा में ही जीजा के पास रह रही थी । 2 दिन पहले पीड़िता की मां अस्पताल गई थी पीड़िता घर पर अकेली थी । आरोपी शराब के नशे में घर में घुसा और पीड़िता को अकेली पाकर उसके साथ रेप किया । बाद में जब मां वापस आई तो पीड़िता ने मां को वारदात की जानकारी दी । जिसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज करवाया । बहन को छोड़ने की धमकी दी पीड़िता की बहन और मां दोनों अस्पताल में थी । इस बात की जानकारी आरोपी को थी ही ऐसे में वह कुछ देर के लिए घर से बाहर गया और शराब पीकर वापस घर पहुंचा । उसने पीड़िता को डराया धमकाया और दुष्कर्म किया । साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया था वह उसकी बहन को भी छोड़ देगा । फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है ।