जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई

जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी लेकर अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये

जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई
अलवर राजस्थान

जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर जिला कलक्टर डॉं. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बिजली पानी एवं मौसमी बीमारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रो एक्टिव रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें । उन्होंने शहर एवं जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी लेकर अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जिले में पेयजल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है । इसके लिए कार्य योजना बनाकर उसे अमल में लाए । उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य में गति लाने अमृत योजना के तहत शेष रहे कनेक्शनों को पूर्ण करने स्वीकृत ट्यूबवैल की खुदाई कराने के निर्देश दिये । उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पेयजल टैंकर पर जीपीएस सिस्टम एवं बैनर लगवाए एवं एक एक टैंकर की प्रभावी मॉनिटरिंग करे । इसके साथ ही कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अपने अपने कार्यों के प्रति सजग रहकर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।