श्री शीलनाथ गणेश उत्सव समिति ने पांडाल में ही पानी का कुंड बनाकर किया श्री गणेश का विसर्जन

श्री शीलनाथ गणेश उत्सव समिति ने पांडाल में ही पानी का कुंड बनाकर किया श्री गणेश का विसर्जन

श्री शीलनाथ गणेश उत्सव समिति ने पांडाल में ही पानी का कुंड बनाकर किया श्री गणेश का विसर्जन

श्री शिवनाथ गणेश उत्सव समिति ने पांडाल में ही पानी का कुंड बनाकर किया श्री गणेश का विसर्जन

पांडाल में ही पानी का कुंड बनाकर किया बाप्पा को विदा।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । शिलनाथ गणेश उत्सव समिति सिल्वर कालोनी देवास विगत 15 सालो से लगातार गणेशोत्सव मनाती आ रही है और इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम के साथ गणेशोत्सव मनाया गया।
लेकिन इस बार बप्पा को कुछ अलग तरीके से विदा किया गया। श्री शीलनाथ गणेश उत्सव समिति  ने पंडाल में ही पानी का कुंड बनाकर बाप्पा को विसर्जित किया । समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत देवड़ा लाखन चदेंल सुनील चौधरी  ने बताया कि बप्पा को घर से विदा करना भक्तों के लिए काफी भावुक पल होता है. घर में परिवार के सदस्य की तरह रहने के बाद उन्हें विदा करना भक्तों को उदास कर देता है और इसीलिए इस वर्ष बाप्पा को पांडाल में ही पानी का कुंड बनाकर विसर्जित किया गया ताकि विसर्जन के बाद पवित्र मिट्टी को सभी लोगो को वितरित किया जा सके और श्री गणेश का आर्शीवाद हमेशा उनके भक्तो पर बना रहे।