रीट परीक्षा के सफल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएं: मुख्य सचिव

रीट परीक्षा के सफल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएं: मुख्य सचिव

रीट परीक्षा के सफल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएं: मुख्य सचिव

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर, मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि आगामी 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के सफल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि इस संबंध में सभी जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ सतत समीक्षा बैठक लेते हुए सबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मॉनिटरिंग करें। मुख्य सचिव आर्य बुधवार को शासन सचिवालय में रीट परीक्षा के आयोजन की समीक्षा बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। विडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान राजीव गांधी सेवा केन्द्र डूंगरपुर में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज हिंगलाजदान, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणीलाल छगन, सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा, डीईओ सैकेण्डरी अमृत कलाल, डीईओ प्रारंभिक राजेश कटारा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि रीट परीक्षा का आयोजन आगामी 26 सितम्बर को किया जाएगा। परीक्षा में लगभग 26 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे तथा परीक्षा को आयोजन दो पारियों में लगभग 4000 परीक्षा केन्द्रों पर होगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे, ऐसे में परीक्षा का सफलता पूर्ण आयोजन चुनौती भरा कार्य है, उन्होंने सबंधित विभागों को आपस में उचित तालमेल बैठाकर कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आवागमन व्यवस्था को सुचारु बनाएं रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने सभी जिला कलक्टर व एसपी को अपने जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केंद्रों, प्रश्न पत्रों के परीक्षा केंद्रों तक वितरण व वहां से संकलन तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव आर्य ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर बैठक व्यवस्था, परीक्षार्थियों के प्रवेश आदि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अतिशीघ्र योजना बनाएं तथा जिला स्तरीय समिति की बैठक लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में अभ्यर्थियों के आवागमन का रूट चार्ट बनाएं तथा माइक्रो स्तर पर आवागमन की व्यवस्था की जाएं। बैठक में रीट परीक्षा में शामिल होने वाली अभ्यर्थियों के आवागमन, उनके लॉजिस्टिक, कोरोना गाइडलाइन की पालना, पुलिस बल का तैनाती, परीक्षा के दिन इंटरनेट पर पांबदी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग श्री पी के गोयल ने परीक्षा के आयोजन के सफल संचालन के लिए विस्तार से विभागवार जिम्मेदारियों पर चर्चा की। बैठक में श्री आर्य ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से परीक्षा के आयोजन के दौरान व्यावहारिक समस्याएं तथा सफल संचालन के लिए सुझाव भी मांगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने भी परीक्षा के सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। डूंगरपुर वीसी कक्ष से जानकारी देते हुए संभागीय आयुक्त भट्ट ने संभाग के सभी जिलों में की जा रही तैयारियों एवं आने वाली तकनीकी समस्याओं तथा उसके समाधान के बारें में किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने आवागमन, इंटरनेट, सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, ठहरने के इंतजाम आदि के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दुरस्थ क्षेत्रों में परीक्षा केन्द्रों तक आवागमन की व्यवस्था करने आदि के बारें में भी जानकारी देते हुए कहा कि जैसी ही परीक्षा केन्द्रों वाइज अभ्यर्थी संख्या की सूची प्राप्त होगी, व्यवस्थाएं कर दी जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान ने कहा कि पूरे संभाग में जिला पुलिस विभाग के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों, प्रश्न पत्र संग्रहण, वितरण, संकलन के दौरान पुख्ता सुरक्षा प्रबंधन किये जाएंगें। इस हेतु सभी पुलिस अधीक्षकों से संवाद कर निर्देश जारी कर पर्याप्त जाब्ते तैयार किये जाएगें। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले में 176 परीक्षा केन्द्रों की जानकारी देते हुए कहा कि निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी जाएगी। बैठक में वित्त प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आयुक्त श्री संदीप वर्मा, पुलिस महानिदेशक गृह रक्षा श्री यू. आर. साहू, अतिरिक्त महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था श्री सौरभ श्रीवास्तव, सभी जिलों के संभागीय आयुक्त, परिवहन आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी, सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद थे।