पार्षद प्रतिनिधि ने बंद स्ट्रीट लाईट के खम्भो पर टांगे लालटेन

वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा ने सोमवार को वार्ड के खंभों पर लालटेन टांगकर अनोखा प्रदर्शन किया।

पार्षद प्रतिनिधि ने बंद स्ट्रीट लाईट के खम्भो पर टांगे लालटेन

पार्षद प्रतिनिधि ने बंद स्ट्रीट लाईट के खम्भो पर टांगे लालटेन
देवास। नगर निगम में स्ट्रीट लाइट की दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने एवं सामग्री खत्म हो जाने के कारण शहर के कई वार्डो में अंधेरा पसरा हुआ है। नगर निगम पूरा-पूरा कर घरों से वसूल रहा है, उसके बावजूद भी शहरवासी मूलभूत सुविधाओं से अब भी वंचित है। स्ट्रीट लाइट की व्याप्त समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा ने सोमवार को वार्ड के खंभों पर लालटेन टांगकर अनोखा प्रदर्शन किया। साथ ही पार्षद वर्मा लालटेन लेकर नगर निगम आयुक्त से मिलने पहुंचे, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में नगर निगम परिसर में लालटेन टांग दिया। रूपेश वर्मा ने बताया कि विगत कई दिनों से वार्ड में स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी है, जिससे वार्डवासियों को रात्रि में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में संबंधित विभाग में जाते है तो कहते है कि स्ट्रीट लाइट का सामान खत्म हो गया है। स्ट्रीट लाईट शीघ्र लगाए जाने की मांग को लेकर खम्भो में लालटेन टांग कर अनोखे रूप से विरोध किया गया। उक्त जानकारी सोनू परमार ने दी।