हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया ने इंदौर मैराथन में देवास का नाम किया रोशन, 10 किमी दौड की चैम्पियन बनी
हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया ने इंदौर मैराथन में देवास का नाम किया रोशन, 10 किमी दौड की चैम्पियन बनी
हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया ने इंदौर मैराथन में देवास का नाम किया रोशन, 10 किमी दौड की चैम्पियन बनी
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। इन्दौर में 10 किमी एवं 5 किमी की सुपर चार्जर लोटस इंदौर मैराथन सम्पन्न हुई। हिन्द फौज कमांडर (कोच) सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मैराथन में हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया ने 10 किमी ओपन कैटेगरी में प्रथम एवं हिन्द फौज सैनिक राजू यादव 5 किमी ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही हिन्द फौज सैनिक रिया गुप्ता 5 किमी ओपन कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन देवास रनर सुरेन्द्र शुक्ला ने 10 किमी रेस 48 मिनट, डॉ. मायाराम चौहान ने 10 किमी एवं 5 किमी में अरुण शर्मा, गिरिल शर्मा ने रेस सफलता पूर्वक पुरी की। मनोज पटेल 10 किमी के पेशर कि भूमिका निभाने पर इन्दौर सुपर चार्जर कि तरफ से सम्मानित किया गया। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन विजय साहनी सर, देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, हिन्द फौज सीनियर सैनिक चन्द्रशेखर तिवारी, कुमेर सिंह वर्मा, ललित द्विवेदी, मोना तिवारी, अजय दायमा, सुरेश शर्मा, सुभाष चावड़ा, विक्रांत जोशी, मीना राव, कविता शर्मा, रवि अग्रवाल, विकास गिरी, संजय गोस्वामी, श्रीजा अग्रवाल, सीमा गिरी, आरती दायमा, मेघना पुरोहित, पुनीत गिरी, रीना पटेल ने बधाई व शुभकामनाएं दी।