जिला कलक्टर ओला ने प्रशासन गांवों के संग चाडोली एवं मेवडा शिविर का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ओला ने प्रशासन गांवों के संग चाडोली एवं मेवडा शिविर का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ओला ने प्रशासन गांवों के संग चाडोली एवं मेवडा शिविर का किया निरीक्षण

कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर,  डूंगरपुर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को पंचायत समिति सीमलवाड़ा के चाडोली एवं मेवडा ग्राम पंचायत में प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत चल रहें शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोताही बरतने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही करते हुए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रशासन गाँवों व शहरो के संग अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियांे व कार्मिकों से प्रशासन गाँवों व शहरो के संग अभियान को गंभीरता से लेने के निर्देश प्रदान किये है। शिविरों के निरीक्षण के दौरान कलक्टर ओला ने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के कार्मिकों से शिविर की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर ओला को ग्राम पंचायत चाडोली में विद्युत विभाग से संबंधित परिवेदनाओं, जिसमे ढीले तार, सड़क से झाड़ी हटाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग की परिवेदनाओं तथा ग्राम विकास अधिकारी को पेंशन प्रकरणों की अत्यल्प प्रगति से अवगत कराया । इस पर जिला कलक्टर ओला ने कार्य में कोताही बरतने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी उपखंड प्रथम सीमलवाडा रतनलाल कलासुआ को 17 सीसी चार्ट शीट, जेवीवीएनएल उपखंड व्रत डूंगरपुर जयेश खराड़ी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए वहीं दो लाइनमैन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। एलडीसी ग्राम पंचायत चाडोली यशवंत बंजारा को 17 सीसी कार्यवाही के आदेश दिए। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबंधित को सस्पेंड की पत्रावली पुट अप करने के निर्देश प्रदान किए। शिविर में जिला कलक्टर ओला ने ग्राम पंचायत के द्वारा जारी पट्टो का वितरण कर राहत प्रदारन की। शिविर निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मेवडा में 11केवी लाइन विद्यालय से गुजरने पर तत्काल ही एईएन एवं टीम द्वारा राजस्व विभाग की सहायता से शिफ्ट किया गया। इस दौरान कलक्टर ओला ने ग्राम पंचायत द्वारा जारी पट्टे एवं कृषि विभाग द्वारा सिं्प्रकलर वितरित कर आमजन को लाभान्वित किया। शिविर में उपखंड अधिकारी हनुमानराम चौधरी, बीडिओ मणिलाल मईडा, नायब तहसीलदार विवेक गरासिया एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।