जयस द्वारा वीर क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस मनाया

जयस द्वारा वीर क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस मनाया

जयस द्वारा वीर क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस मनाया
जयस द्वारा वीर क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस मनाया
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वीर क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस मनाया गया। जयस यूनिट देवास के प्रभारी प्रीतम सिंह बामनिया ने बताया कि वीर जननायक टंट्या भील के चित्र पर माल्यार्पण कर विकास नगर देवास से पातालपानी (महू) तक वाहन रैली निकाली गई। जो सर्वप्रथम इंदौर शहर से होते हुए महू पहुँची, जहाँ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मभूमि पर पहुँचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात पाताल पानी पहुची। जहाँ पर जयस के विभिन्न वरिष्ठगण व मप्र व राजस्थान से समाज के विधायकगणों ने शिरकत की। वाहन रैली में जयस कार्यकर्ता मुकेश सोलंकी, अर्जुन बरेला, पप्पू सोलंकी, संदीप, लखन, दीपक, माखन, सचिन, विशाल, रोहित, पंकज जयस समस्त कार्यकर्ता ने भाग लिया। अंत में आभार प्रभारी प्रीतम सिंह बामनिया ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी भानु प्रताप उइके ने दी।