माखन लाल चेरिटेबल ब्लड बैंक में इस बार अनोखे तरीके से रक्तदान शिविर आयोजित किया
शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ डिजिटल थर्मामीटर गीता पुस्तक सहित फूलमाला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया
माखन लाल चेरिटेबल ब्लड बैंक में इस बार अनोखे तरीके से रक्तदान शिविर आयोजित किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर डॉं. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से माखन लाल चेरिटेबल ब्लड बैंक में इस बार अनोखे तरीके से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । शिविर में कला भारती के कलाकारों ने जितेन्द्र साबिर के नेतृत्व में देश भक्ति से ओतप्रोत गीत गाए । शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ । शिविर में देशभक्ति गीतों के साथ युवाओं ने रक्तदान किया । शिविर में कला भारती के कलाकारों ने जितेन्द्र साबिर के नेतृत्व में देश भक्ति से ओत प्रोत गीत गाए । रक्तदाताओं को डिजिटल थर्मामीटर गीता पुस्तक सहित फूलमाला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया । मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. यादव ने कहा कि संगीत के माध्यम से रक्तदान जैसे संस्कार लाना अपने आप में अनुकरणीय है जो यादगार बन गया । युवाओं को समाज सेवा के कार्यों से जोड़कर हम नशा व अपराध की दुनिया से बचा सकते हैं । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा मिलती है ।