कृषि विज्ञान केन्द्र के0एन0आई0टी0 में 23 दिसम्बर को एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी का होगा आयोजन।

कृषि विज्ञान केन्द्र के0एन0आई0टी0 में 23 दिसम्बर को एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी का होगा आयोजन।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

 सुलतानपुर- 22 दिसम्बर/उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र के0एन0आई0टी0 सुलतानपुर में प्रातः 11 बजे किसान दिवस सम्मान एवं नेशनल मिशन ऑन एडविल ऑयल (ऑयल सीड) सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्शटेंशन (आत्मा) एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उक्त मेले में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन, गन्न एवं दुग्ध विकास द्वारा सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता की जायेगी तथा कृषि विभाग एवं सम्बद्ध विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे एवं कृषि, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करके प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले चयनित किसानों को सम्मानित किया जायेगा।