प्रशासन गांवों के संग शिविरों में हो गंभीरतापूर्वक कार्य: संभागीय आयुक्त भट्ट

प्रशासन गांवों के संग शिविरों में हो गंभीरतापूर्वक कार्य: संभागीय आयुक्त भट्ट

प्रशासन गांवों के संग शिविरों में हो गंभीरतापूर्वक कार्य: संभागीय आयुक्त भट्ट

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर/संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बुधवार को जिला परिषद् ईडीपी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। संभागीय आयुक्त भट्ट ने प्रशासन गांव के संग अभियान पूर्ण सफल बनाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए । उन्होंने प्री कैंप की जानकारी लेते हुए कहा कि प्री कैंप के प्रत्येक विभाग के प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन शाम को अपडेट कर उन्हें प्रस्तुत की जाएं। उन्होंने प्रशासन गांव के संग शिविरों तथा उनमें होने वाले कार्यों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्री केम्प में जिन विभागों के द्वारा कार्य में प्रगति नहीं है, उन्हें पाबंद करते हुए कार्यवाही की जाएं। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को राहत प्रदान करते हुए समस्या का त्वरित निस्तारण करने, योजनाओं से प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान पूर्ण गंभीरता से कार्य करें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिले में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर विभागवार किये जा रहे प्री केम्प की जानकारी दी। ग्रामीण पंचायत एवं राज विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने बताया कि अभी तक 385618 जॉब कार्ड तथा 135.29 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। संभागीय आयुक्त भट्ट ने आवास योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली तथा अधूरे पड़े आवासों को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश शर्मा, मेडिकल प्राचार्य श्रीकांत असावा, पीएमओ डूंगरपुर डॉक्टर कांतिलाल मेघवाल से तीसरी लहर के संभावनाओं के मद्देनजर की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने दूसरी लहर में रही आवश्यकताओं तथा उपलब्धताओं एवं इसके मद्देनज़र तीसरी लहर में आवश्यक चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धताओं के बारें में गहनता से जानकारी लेते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन पाइपलाइन व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, सीएचसी व पीएचसी पर ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बैंक आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने अभी तक उपलब्ध संसाधनों की भी पूर्ण सूची तैयार करते हुए संसाधनों एवं दवाईयों की आवश्यकताओं की सूची प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिरंजीवी योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए दवाइयों की सीएचसी, पीएचसी वाइज उपलब्धता की जानकारी ली तथा निर्देशित किया की दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं। बैठक में समाज कल्याण सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने पालनहार, विधवा, वृद्धावस्था अन्य पेंशन योजनाओं के लाभान्वित की जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने निर्देशित किया प्रत्येक ब्लॉक में जहां पालनहार की संख्या न्यूनतम है, वहां फोकस करते हुए सर्वे कर पात्र को चिन्हित किया जाएं। इसके साथ सिलोकेसिस संबंधित योजना में इस जिले तथा यहां से बाहर माइनिंग में कार्य करने वालों की स्क्रीनिंग करवाते हुए अधिक पात्र को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पीएचडी विभाग की समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त भट्ट ने विभिन्न योजनाओं में अब तक किए गए वर्क आर्डर तथा क्रियान्वित हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यो की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कार्य में शीघ्रता नहीं लाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। संभागीय आयुक्त भट्ट ने उद्योग अधिकारी को लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा अन्य योजनाओं की आमजन तक जानकारी पहुंचाते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जन आधार कार्ड प्रगति की जानकारी देते हुए डीओ आईटी सुनील डामोर ने बताया कि 84 प्रतिशत कार्ड वितरित किए जा चुके हैं तथा शेष कार्ड भी आगामी दिनों में वितरित कर लिए जाएंगे। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त ने उप निदेशक विस्तार गौरी शंकर कटारा को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृष्कों को जागरूक करते हुए पात्र को फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। बैठक में इंदिरा रसोई प्रगति की जानकारी लेते हुए इसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्देशित किया। रसद विभाग अधिकारी अलोरिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इतनी 87.31 प्रतिशत लाभान्वित हो रहे हैं । उन्होंने जिले में सरकारी कर्मचारियों द्वारा उठाए गए लाभ के विरुद्ध 3 करोड़ 20 लाख की वसूली करने की जानकारी दी, जिस पर संभागीय आयुक्त भट्ट ने शेष की भी वसूली करने के निर्देश दिए। रसद अधिकारी ने बताया कि आधार सीडिंग के तीन फेस के दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 94.4 प्रतिशत आधार सीडिंग कर ली गई है तथा शेष चौथे फेस में 55 हजार का लक्ष्य है, जो अब शुरू होगा। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त भट्ट ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालना करने के लिए पाबंद करें । उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में अभी वैक्सीनेशन नही हुआ है, ऐसे में विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ जारी एसओपी की पूर्ण पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक द्वारा किए गए विद्यालयों के निरीक्षण की भी जानकारी ली। बैठक में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठजन सरकार संबंधी सहायता हेल्प लाईन पोस्टर का विमोचन भी किया। बैठक में आईसीडीएस, श्रम विभाग, बिजली विभाग तथा अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें।