अटल सेवा केंद्र जामडोली में मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने का आह्वान किया

अटल सेवा केंद्र जामडोली में मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस
रैणी राजगढ़ अलवर राजस्थान

अटल सेवा केंद्र जामडोली में मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस 

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रैणी तहसील के अटल सेवा केंद्र जामडोली पर 9 अगस्त सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस प्रातः काल 10बजे से सायं 5बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर लोगों से रविवार को गांव गुवाडा खरखड़ी रहचोली सूरेर सहित अन्य गांव व ढाणीयो में मीणा समाज के पंच पटेलों सहित समाज के अन्य लोगों से जनसम्पर्क किया। और कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने का आह्वान किया । शिवदयाल जामडोली ने बताया कि 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्वआदिवासी दिवस के मौके पर गायक कलाकारों द्वारा आदिवासी संस्कृति से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी जावेगी। जिसमें मीणा ढांचा गीत के गायक कलाकार विक्रम मेंजोड़ सिन्टू गोपालपुरा विश्राम भांडारेज अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जामडोली गांव के लोगों ने विभिन्न गांवों व ढाणियों में आदिवासी मीणा समाज के लोगों से जनसम्पर्क किया।