लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी ने किया शिक्षकों को सम्मानित
देवास के उत्कृष्ट शिक्षकों के गरिमा पूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा स्थानीय रामाश्रय होटल में देवास के उत्कृष्ट शिक्षकों के गरिमापूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके पश्चात लायन एम.के. नागर द्वारा ध्वज वंदना एवं श्रीमती अनीता नागर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन एन. एस. रावत एवं विशेष अतिथि के रूप में अपनी आधिकारिक यात्रा पर पधारे झोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन ओसाफ कुरैशी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्राप्त नरेंद्र कुमार शर्मा, राज्यपाल द्वारा पुरस्कार प्राप्त महेश सोनी, योगाचार्य डा. बी. के. तिवारी, नगर निगम द्वारा पुरस्कृत पूर्णिमा बिंदल, ममता नारोलिया, दिलीप सिरवाल, सुरेश कुमार गुप्ता, सुनिता गुप्ता, सुशीला रघुवंशी, अर्चना चौहान, रनिता सोनी, रागिनी त्यागी, अनिल कुमार नागर, स्मृति नाशिककर, सोनल गुप्ता, गीतांजलि सिरवाल का सम्मान शाल-श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष लायन अनिल नागर ने किया एवं आभार सचिव लायन मनोज बिंदल ने माना। कार्यक्रम में एमजेएफ लायन डॉक्टर के. के. धूत, लायन आर.सी. पालीवाल लायन मांगीलाल अग्रवाल, लायन अशोक जोशी, लायन डॉक्टर आर.सी. शर्मा, लायन रेणू शर्मा, लायन डॉक्टर प्रकाश गर्ग, लायन डॉ. योगेश वॉलिम्बे, लायन डॉक्टर अमित चौबे, लायन एस.के. गुप्ता, लायन सुरेश पॅरवाल, लायन भगवान गोयल, लायंस क्लब ऑफ देवास गोल्ड की अध्यक्षा लायन हिना राठौर कोषाध्यक्ष लायन प्रतिभा प्रसाद आदि उपस्थित थे।