बुधवार को वार्ड संख्या 6, 7 और 17 का शिविर नगरपरिषद में

बुधवार को वार्ड संख्या 6, 7 और 17 का शिविर नगरपरिषद में

बुधवार को वार्ड संख्या 6, 7 और 17 का शिविर नगरपरिषद में

शिविर में शहरवासियों का उत्साह चरम पर,ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर - बुधवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर के अंतरगर्त नगरपरिषद में वार्ड संख्या 2, 3 और 4 के वार्डवासियो हेतु नगरपरिषद में शिविर आयोजित किया गया जिसमे वार्डवासियों सहित शहरवासियों का उत्साह चरम पर रहा शिविर में आवेदकों ने अपने आवेदन जमा कराये वही शिविर में आमजन ने शिविर सम्बंधित कार्यो की जानकारी भी ली। शिविर की मॉनिटरिंग और निरीक्षण हेतु राज्य सरकार द्वारा बनायीं गयी टीम के पर्यवेक्षक ने भी नगरपरिषद में आयोजित हो रहे शिविर का निरीक्षण किया और शिविर की जानकारी ली। राज्य सरकार द्वारा बनाये पर्यवेक्षक रिटार्यर्ड आरएएस आरपी शर्मा और सतीश श्रीमाली डूंगरपुर पहुंचे और वहां सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने उन्हें शिविर का निरीक्षण कराया और शिविर की जानकारी प्रदान की। पर्यवेक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि इस शिविर से हर जरूररतमन्द का कार्य आसानी से हो और एक ही जगह सभी कार्य सम्पादित हो उसके लिए प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा है,शिविर में नगरपरिषद अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगो शिविर से लाभान्वित करे। पर्यवेक्षक शर्मा ने शिविर में नगर मित्र से भी आवेदनकर्ताओ के आवेदन की जांच की पूरी जानकारी ली । सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि नगरपरिषद के कार्मिक शिविर में हर व्यक्ति के कार्य को प्राथमिकता दे रहे है और प्रत्येक आवेदन की जांच कर आवेदनकर्ता को शिविर से लाभान्वित कर रहे है।