प्रशासन शहरों/गांवो के संग अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नही-भगोरा
प्रशासन शहरों/गांवो के संग अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नही-भगोरा
पूर्व सांसद ने किया शिविरों का औचक निरीक्षण
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। राज्य की अशोक गहलोत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रशासन शहरों/गांवो के संग अभियान आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है जिसमे भी अधिकारी, कर्मचारी लापरवाही बरत रहे है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा शिविर में आएं लोगो की हर समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन कर उसका मोके पर निरीक्षण किया जाएं यह उदगार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने आज 11 अक्टूबर को चौरासी विधानसभा के चारवाड़ा, वाणिया तालाब, सागवाड़ा विधानसभा के भेसरा छोटा में प्रशासन गांवो के संग अभियान का औचक निरीक्षण किया तथा लोगो को पट्टे वितरण किए। उन्होंने कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार आमजन की सरकार है जिसने आमजन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। पूर्व सांसद भगोरा ने लोगो की समस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में गांधीवादी नेता व चौरासी के पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, चारवाड़ा सरपँच श्रीमती इंदिरा अहारी, पँचायत समिति सीमलवाड़ा सदस्य महेंद्र भगोरा, चौरासी युवा कांग्रेस नेता रूपचन्द भगोरा, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट बालगोविंद पाटीदार, समाजसेवी दशरथलाल अहारी सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।