महिला एवं बाल विकास कार्यालय में संचालित कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता (जिमविअ) कार्यालय को चोरो ने बनाया अपना निशाना,छत के रास्ते घुसे चोर

महिला एवं बाल विकास कार्यालय में संचालित कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता (जिमविअ) कार्यालय को चोरो ने बनाया अपना निशाना,छत के रास्ते घुसे चोर

महिला एवं बाल विकास कार्यालय में  संचालित कार्यालय  कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता (जिमविअ) कार्यालय  को चोरो ने बनाया अपना निशाना,छत के रास्ते घुसे चोर

: तीन प्रिंटर मशीन सहित वाईफाई यूएसबी पावर केबल की चोरी

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूँगरपुर। डूंगरपुर शहर के साबेला बाईपास व नवाडेरा क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की वारदाते बढ़ती से से आमलोगों में भय का माहौल है। वही कोतवाली पुलिस के अब भी हाथ खाली होने से चोरो के हौसले ओर भी बुलन्द होते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शहर के साबेला बाईपास स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में संचालित कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता (जिमविअ) कार्यालय को सोमावर को  चोरो ने बनाया अपना  निशाना।   चोर छत के रास्ते से कार्यालय में दाखिल हुए तथा कार्यालय के लेखा विभाग स्टोर रूम के ताले तोड़कर कर प्रिंटर सहित अन्य केबल पर अपना हाथ साफ किया। चोरो ने लेखा विभाग के गेट का ताला तोड़कर कर रूम में प्रवेश किया तथा कंप्यूटर के पास रखे हुए दो प्रिंटर मशीन तथा स्टोर रूम में रखे 1 प्रिंटर की चोरी की। चोरो ने प्रिंटर मशीन की पॉवर केबल , यूएसबी केबल व वाईफाई यूएसबी भी अपने साथ ले गए। चोरो ने कार्यालय में चोरी करने के बाद कार्यालय में रखी सीढ़ी की मदद से छत के रास्ते से भाग खड़े हुए। चोरी की जानकारी सोमावर सुबह कार्यालय में पहुँचने देखा कि लेखा विभाग व स्टोर रूम के ताले टूटे हुए हैं। वही स्टोर रूम का दरवाजा भी खुला हुआ होने से चोरी होने का पता चलने पर अपने अधिकरियों को फोन पर चोरी की जानकारी दी। सूचना पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुच कर चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच कर मौका मुआवना किया। बॉक्स : साबेला बाईपास पर लगातार बढ़ रही चोरी वारदाते साबले बाईपास मार्ग पर पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरी की वारदातों की घटना बढ़ रही है। एक माह पूर्व पर साबेला बाईपास स्थित सरकारी क्वार्टर को चोरो में अपना निशाना बनाया था। चोरो ने सरकारी क्वार्टर में रहने वाली टाडी ओबरी सचिव दीप्ति नन्दवाना के निवास पर 8 ग्राम का गोल्ड का कड़ा, डायमंड रिंग सहित 17 हजार रुपये कैश पर चोरो ने हाथ साफ किया था। वही साबेला बाईपास स्थित किराणा की एक की दुकान को चोरो ने लगातर पांच बार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। चोरो ने दुकान से हर बार चोरी के दौरान राशन सामग्री सहित कैश पर हाथ साफ किया था। जिसका अभी तक कोतवाली पुलिस के हाथ खाली थे। वही सोमावर को चोरो ने महिला एवं बाल विकास कार्यालय के संचालित कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता (जिमविअ) कार्यालय को अपना निशाना बनाया।