शमशान को भी नही छोड़ रहे असामाजिक तत्व, शव वाहन की बेटरी चोरी, दिनभर लगा रहता है डेरा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। असामाजिक तत्व शमशान को भी नही छोड़ रहे है। शहर के मुख्य मुक्तिधाम मे आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बैस द्वारा संचालित शव वाहन की बेटरी चोरी होने की घटना सामने आई है। बैस ने बताया कि मुक्तिधाम के आसपास आसामजिक तत्वों का आए दिन डेरा लगा रहता है। मुक्ति पर आने वाले लोगों के वाहनों में से शरारती तत्वों द्वारा पेट्रोल, डीजल व बेटरी चोरी होने की घटना आम हो गई है। वाहन के ड्राइवर ने बताया कि मुक्तिधाम में पार्किंग की व्यवस्था नही है। मुक्तिधाम के पदाधिकारियों द्वारा वाहन पार्किंग की अनुमति नही दी जाती। ड्रायवर ने बताया कि ये घटना ज़ब हुई तब शव वाहन मुक्तिधाम मे शव को छोडक़र कुछ समय बाद दूसरे शव को लेने जाने लगा। तब वाहन स्टार्ट किया तो नही हुआ। वाहन की बेटरी चैक की तो गायब थी, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को भी दी। पुलिस मोके पर पहुंची और पूछताछ की तो कोई जानकारी नही मिली। श्री बैस ने कहा कि उक्त क्षेत्र के आसामाजिक तत्वों से हर कोई परेशान है। उक्त घटनाओं पर रोक लगाने हेतु क्षेत्र के चौराहे पर पुलिस चौकी बनाई जाए, जिससे आसपास के असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ रहे और चोरी की वारदाते नही हो। बैस ने कहा कि उक्त घटना को लेकर उचित कार्यवाही व निर्णय नही लिया जाता है तो हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।