महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पपला गुर्जर को गर्लफ्रेंड के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बहरोड़ पुलिस ने 32 लाख रुपए के साथ पपला गुर्जर को किया था गिरफ्तार
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पपला गुर्जर को गर्लफ्रेंड के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कुख्यात मुल्जिम पपला गूर्जर को बहरोड़ जेल से फरार करने के कांड में शामिल चार मुल्जिमों को कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया । बहरोड़ थाने में लॉकअप ब्रेकअप कांड में पपला को छुड़ाने के मामले में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चार मुल्जिमों को एडीजे प्रथम कोर्ट में पेश किया गया । सरकारी अधिवक्ता जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि बहरोड़ लॉकअप ब्रेकअप कांड मामले में मंगलवार को चार मुल्जिमों आकाश जितेंद्र प्रशांत चंद्रपाल को एडीजे प्रथम कोर्ट में पेश किया गया । जहाँ उनके खिलाफ आरोप तय किये गये हैं । इससे पहले 25 मुल्जिमों को पेश किया जाकर आरोप तय किये जा चुके हैं । गिरफ्तार किये गये 30 मुल्जिमों में से अब तक कुल 29 लोगों के खिलाफ आरोप तय किये जा चुके हैं । तीस में से शेष बचे एक मुल्जिम राहुल सहित विक्रम पपला और जिया को 6 अगस्त को पेश किया जायेगा । आपको बता दें कि 5 सितंबर 2019 को बहरोड़ पुलिस की ओर से पपला को 32 लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था । अगली सुबह 6 सितंबर को बदमाश पपला के साथियों ने बहरोड़ पुलिस थाने पर फायरिंग की और