वर्तमान और भविष्य के लिए पॉलीथिन हानिकारक - शहर काजी

वर्तमान और भविष्य के लिए पॉलीथिन हानिकारक - शहर काजी

वर्तमान और भविष्य के लिए पॉलीथिन हानिकारक - शहर काजी

गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण को लेकर सभापति ने शहर काजी से की मुलाक़ात

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। नगरपरिषद द्वारा शुरु किया गए गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान को लेकर सभापति ने शहर काजी से मुलाकात की। मंगलवार को सभापति अमृत कलासुआ ने परिषद टीम के साथ मुस्लिम समाज के शहर काजी जनाब अतर जमाली और पंच मोड़ासियान के सदस्यों के साथ गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण को लेकर चर्चा की और परिषद के इस अभियान में सहयोग की बात की। सभापति ने बताया कि नगरपरिषद ने गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान शहर में पॉलीथिन खाने से बीमार हो रही गायो की सुरक्षा हेतु और पॉलीथिन से पर्यावरण दूषित हो रहा है इस अभियान को परिषद द्वारा जन अभियान बनाते हुए शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने हेतु आमजन को सन्देश दिया जाएगा इस अभियान में आमजन स्वयं ही स्वेच्छा से पॉलीथिन का बहिष्कार करे और गौ एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान में भागीदार बने। सभापति ने बताया कि शहर में लावारिश हालत में गुम रही ऐसे में गाय भोजन की तलाश में पॉलीथिन खा रही है ये पॉलीथिन आमजन के द्वारा ही उपयोग में लाया जा रहा है निश्चित ही बाजार में पॉलीथिन बड़ी मात्रा में उपलब्ध है और इस पर परिषद द्वारा जल्द ही ठोस कार्यवाही भी की जायेगी पर अभी परिषद केवल रोको और टोको अभियान शुरू किया जिसमे व्यापारी और आमजन को टोका जाएगा और बताया जाएगा कि इस पॉलीथिन से गाये बीमार होकर मर रही है और पर्यावरण दूषित हो रहा है फिर 15 अगस्त के बाद परिषद द्वारा ठोस कार्यवाही करते हुए पॉलीथिन मिलने पर जुर्माना वसूला जाएगा और उसका फोटो भी प्रकाशित कराया जाएगा। इधर शहर काजी अतर जमाली ने कहा कि परिषद का ये अभियान वर्तमान और भविष्य के लिए लाभकारी रहेगा क्योकि पॉलीथिन इस पर्यावरण के लिए हानिकारक है,हमें आज से ही इसका विकल्प ढूंढना होगा और फिर से पुरानी पद्धत्ति को अपनाना होगा। शहर काजी ने कहा कि में आमजन से अपील करता हु कि परिषद द्वारा जो अभियान शुरू किया गया उसमे सभी सहयोग करे और सामान लाने के लिए घरो से कपड़ो की थैलिया लेकर ही जाए। उन्होंने आमजन से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने हेतु स्वच्छता कायम रखने की भी अपील की। इस अवसर पर पंच मोडसियान के सदर जनाब जीयाउर रहमान,मो.इम्तियाज हुसैन,मो.इकबाल,आबिद अली,पार्षद भूपेश शर्मा,पूर्व पार्षद मुकेश श्रीमाल,परिषद के हरदिल अजीज और इमरान खान मौजूद रहे।