भारत मां को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणोत्संर्ग करने वाले वीर शहीदो को श्रद्धांजली दी

आमजन को जागरूक करने के लिए आज से जनजागरूकता अभियान की शुरूआत

भारत मां को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणोत्संर्ग करने वाले वीर शहीदो को श्रद्धांजली दी
बर्डोद अलवर राजस्थान

भारत मां को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणोत्संर्ग करने वाले वीर शहीदो को श्रद्धांजली दी

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बर्डोद अलवर राजस्थान अपनी मातृ भूमि की आन बान और सान के लिए अपना घर परिवार सुख चैन सब कुछ त्याग कर भारत मां को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणोत्संर्ग करने वाले वीर शहीदो की श्रद्धांजली के लिए बर्डोद मे आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए आज से जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की । रक्तदान शिविर आयोजन समिति के संयोजक कुलदीप चौधरी ने बताया कि 27 दिसंबर सोमवार को कस्बा स्थित सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल में आयोजित होने वाले माहरक्तदान शिविर में अधिक से अधिक युवा रक्तदान करने के लिए आगे आऐ को लिए समिति के युवाओ ने आज से जन जागरूकता अभियान की शुरूआत कर दी है । अभियान के तहत आज बर्डोद में युवाओ से डोर टू डोर व व्यापरियो से मिलकर रक्तदान करने की अपील करते हुऐ रक्तदान करने से होने वाले फायदो और पुण्य के बारे में बताया साथ ही रक्तदान से सम्बंधित जानकारियो के पोस्टर भी वितरित किए ।