श्री राम मंदिर इटावा में आरती करो इनाम पाओ में माताएं-बहने ले रही बढ़-चढक़र हिस्सा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम मंदिर इटावा देवास पर नवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन मां भगवती की आरती रात्रि 8.30 बजे संपन्न होती है। आरती करो इनाम पाओ के अंतर्गत सभी माताएं-बहने अपने घर से आरती की थाली सजाकर मंदिर आकर महाआरती में सम्मिलित होती है। श्री राम मंदिर समिति संयोजक दिलीप बांगर ने बताया कि प्रतिदिन 100 पुरस्कार निकाले जाते हैं और प्रतिदिन अच्छी संख्या में माता बहने उपस्थित हो रही है। राम मंदिर समिति के माध्यम से नवरात्रि उत्सव के साथ में दशहरे के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रावण दहन का कार्यक्रम निर्माण नगर स्थित दशहरे मैदान कुए पर किया जावेगा। देवास शहर के सभी माता भक्तों से माता बहनों से आग्रह है कि आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर मां की आराधना करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।