गरीबो के मकान अमीरों को बेच रही नगर निगम देवास कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
प्रधानमंत्री योजना मे बनाये मकानों को गरीबो के लिए बनाया पर नगर निगम उसे अमीरों को नगद रूपये लेकर बेच रही
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गरीबों के जो मकान बनाए गए हैं उसमें सरकार का सीधे-सीधे यही मंतव्य था कि गरीबों को कम से कम कीमत में कम से कम लागत में कम से कम किस्त में मकान दिया जाए इसी उद्देश्य के साथ यह योजना बनाई गई यह योजना कोई अकेले देवास में नहीं पूरे देश में लागू की गई है । इसके लिए देवास नगर निगम ने भी बालगढ़ और बीरा खेड़ी में करीब 12 सो मकान निम्न आय वर्ग के गरीबों के लिए बनाए हैं। देवास नगर निगम ने जिन्हें भी मकान चाहिए था उनसे 25 हजार रुपये लेकर मकान बुक किए थे। इसके लिए 553 लोगों ने रुपए जमा किए नगर निगम ने लॉटरी निकाल कर इन लोगों को मकान के नंबर भी अलाट कर दिए लेकिन नगर निगम उन पर बैंको से लोन नहीं दिला पाई जिससे आज तक वह मकान गरीबों को नहीं सके । उल्टे नगर निगम ने जो 216 मकान बचे हैं उन्हें एक लाख 96 हजार रुपये पूरी राशि नगद लेकर बेच रही है। ऐसा तो इंदौर, उज्जैन, भोपाल किसी भी नगर निगम ने नहीं किया जो देवास में हो रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि इसी को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उक्त स्थिति से अवगत कराते हुए कहा है कि है यह तो सीधे-सीधे केंद्र सरकार की बनाई गई योजना के नियमों के विपरीत है । बिना केंद्र सरकार की मंजूरी लिए नगर निगम ऐसा कैसे कर सकती है कि जो मकान गरीबों को कम लागत में किस्त से देना है उन्हें नगद राशि देकर दिए जाएं यह तो सीधे-सीधे योजना के नियमों की अनदेखी है इस पर शीघ्र ही संज्ञान लिया जा कर कार्यवाही की जाय । वही केंद्र सरकार बैंकों से इस संदर्भ में कहे कि वे अनिवार्य रूप से इन गरीबों के मकानों पर ऋण मंजूर करें और इन्हें मकान दे