राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ओवर ऑल चैम्पियन
सब-जुनियर, जुनियर में प्रथम सिनियर में द्वितीय एवं डेमो कप में भी द्वितीय स्थान पर रहा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। उदयपुर (राजस्थान) के विटी इंटरनेशनल स्कूल में 17 से 20 सितम्बर तक आयोजित 17 वीं सब-जुनियर, जुनियर एवं सिनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए 43 स्वर्ण, 12 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 58 पदक जीतकर ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम की ।
उक्त जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता मे मध्यप्रदेश से कुल 35 खिलाडिय़ों ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन कर प्रदेश को ओवरऑल चैम्पियनशिप बनाया। सब-जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान, जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान एवं सिनियर वर्ग में द्वितिय स्थान हासिल किया। साथ ही डेमों कप में भी द्वितिय स्थान हासिल किया। टीम कोच सुशील सोनोने एवं मुकुंद झाला थे। टीम मेनेजर प्रीति कीर थी।
इन खिलाडिय़ों नें पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश का मान
बालिका वर्ग में वाहिबा शेख, मानवी मजूमदार, निदांशी रघुवंशी, रेहा शेख, नंदनी वैद्य, ऐश्वर्या सेंगर, शीतल परमार, मनतशा शेख, तनुश्री दूबे, तनिष्का राव, श्रूतिका जसौना, समीक्षा शर्मा, ऊषा सोलंकी, चित्रा केतकर, दिव्या चौहान।
बालक वर्ग में अदवे त्यागी, दिव्य गुप्ता, अरशद शेख, यश मालवीय, आयुष्मान कौशल, तनिष्क चौरसिया, अमन सोलंकी, गौतम ठाकुर, अली खान, स्वराज पाटिल, परम श्रीवास्तव, आदित्य मालवीय, आयुष चौबे, लाओत्स शर्मा, दुष्यंत शिंदे, कबीर खान, श्याम झाला, जुबीन लालावत, शुभ यादव, युवराज सिंह सोलंकी ।
विजय होकर लोटने पर खिलाडिय़ों का देवास रेल्वे स्टेशन पर पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत कर मिठाईयाँ वितरित की गई। जम्प रोप टीम की उपलब्धि पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व सभापति अंसार एहमद, दुर्गेश यादव, अभय श्रीवास, संदीप जाधव, अर्जुन सोलंकी, पवन पाटिल, धर्मेंद्र सिंह बैस, अर्जुन यादव, मेहबूब शेख, राजेश खत्री, दिनेश मिश्रा, प्रयास गौतम, अजीज कुरैशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।