एनएच-39 में 18 करोड़ खर्च, तीन महीने में हो गयी ध्वस्त: कांग्रेस
केटीजी समाचार सिंगरौली,एमपी कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर किया शिकायत
एनएच-39 में 18 करोड़ खर्च, तीन महीने में हो गयी ध्वस्त: कांग्रेस
कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर किया शिकायत
KTG- समाचार सिंगरौली एमपी
Rajesh varma
सिंगरौली 31 जुलाई। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के निर्माणाधीन फोरलेन में करीब 3 महीने पूर्व 18 करोड़ रूपये की लागत से मरम्मत कार्य कराया गया था। जहां एनएच-39 की सड़क चंद महीने में ही ध्वस्त हो गयी। आरोप है कि क्रियान्वयन एजेंसी ने फर्जी तरीके से ठेकेदार को लाभ पहुंचाने भुगतान कर दिया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने भोपाल पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर उक्त सड़क निर्माण की जांच कराये जाने ज्ञापन पत्र भी सौंपा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी एवं सिंगरौली जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने अवगत कराया है कि सीधी-सिंगरौली एनएच-39 में बहरी से बरगवां तक 18 करोड़ रूपये की लागत से करीब 4 माह पूर्व एनएच के अधिकारियों द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया था। आरोप है कि बिना कार्य किये ही अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार को भुगतान किया गया। जिसका परिणाम हुआ कि देवसर से बरगवां तक सजहर जंगल में सड़क उखड़ गयी। जिसके कारण रोजाना पांच से छ: घण्टे तक वाहनों के जाम लग रहे हैं। ज्ञापन पत्र में आरोप लगाया है कि कार्य गुणवत्तायुक्त नहीं था। जिसके चलते चंद महीने में ही सड़क जगह-जगह ध्वस्त हो गयी है। घटिया सड़क मरम्मत का भुगतान सांठ-गांठ कर विभाग के इंजीनियरों द्वारा ठेकेदार को किया गया है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करायी जाय। *वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर उक्त सड़क की जांच कराये जाने के लिए आग्रह किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह पत्र 28 जुलाई को लिखा है।।
०००००