पहली बार वर्क फ्रॉम होम रोजगार अवसर लेकर आई कम्पनियाँ, 294 रजिस्ट्रेशन, 54 युवाओं को मिला जॉब ऑफर

पहली बार वर्क फ्रॉम होम रोजगार अवसर लेकर आई कम्पनियाँ, 294 रजिस्ट्रेशन, 54 युवाओं को मिला जॉब ऑफर

पहली बार वर्क फ्रॉम होम रोजगार अवसर लेकर आई कम्पनियाँ, 294 रजिस्ट्रेशन, 54 युवाओं को मिला जॉब ऑफर
रेडियंट ग्रुप

जिला रोजगार कार्यालय एवं रेडियंट ग्रुप के संयुक्त प्रयास से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमे आये नियोक्ताओं ने युवाओं को पहली बार वर्क फ्रॉम होम का रोजगार अवसर उपलब्ध कराया,  जहाँ कुछ नियोक्ताओं द्वारा वर्चुअल रूप से चयन प्रक्रिया आयोजित की गई वहीं स्वाति ग्रुप और टेक महिंद्रा कंपनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिए।

जिसमे कॉलेज संचालक शाहिद खान ने बताया कि पहली बार रोजगार मेले में वह कंपनियां शामिल हुई जिन्होंने वर्क फ्रॉम होम का ऑफऱ दिया युवक एवं युवतियों ने भी आगे आकर उसमे आवेदन किया। 

इन कंपनियों ने दिया जॉब ऑफर लेटर

टेक महिंद्रा- 12

बजरंग सिक्योरिटी गार्ड 11

स्वाति ग्रुप- 9

मिनडा कॉसमॉस -7

याज़ाकि कॉसमॉस- 6

एक्सलेट्स - साइट इंजीनियर 8

जिला रोजगार अधिकारी एवं कॉलेज संचालक द्वारा युवाओं को जॉइन करने लिए प्रोत्साहन देते हुए रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि इस कोरोना काल में जॉब की संख्या अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं उस समय यह कम्पनियां आपको रोजगार अवसर दे रही है, साथ में कहा कि कोरोना के समय को देखते हुए यह कम्पनियां आपको वर्क फ्रॉम होम का ऑफऱ दे रही हैं साथ ही ऑफर लेटर प्राप्त युवाओं को बधाई दी।