शिवसेना ने नगर की भिन्न समस्या एवं वार्ड 24 की समस्या निवारण हेतु नगर सीएमओ से की मुलाकात
शिवसेना ने नगर की भिन्न समस्या एवं वार्ड 24 की समस्या निवारण हेतु नगर सीएमओ से की मुलाकात
शिवसेना ने नगर की भिन्न समस्या एवं वार्ड 24 की समस्या निवारण हेतु नगर सीएमओ से की मुलाकात
शिवसेना जिला इकाई द्वारा नगर की कई भिन्न समस्याओं को लेकर एवं नगर के वार्ड 24 के साकेत एवं बहेलिया बस्ती वासी नगर की किसी सुविधा ना पाने को लेकर नगर पालिका सीएमओ से मुलाकात कर समस्या निवारण हेतु चर्चा करते हुए सौंपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग
इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने नगर सीएमओ से मुलाकात कर नगर के दूषित पानी सप्लाई को लेकर एवं वार्ड क्रमांक 23 में बनी पानी टंकी को चालू करवाने को लेकर साथ में नगर में आई हुई आवास योजना की तीसरी किस्त सहित दूसरी किस्त दिलवाने की चर्चा कर एवं नगर के अंदर पशुओं की व्यवस्था हेतु बने कांजी हाउस की व्यवस्था को सुधारवाने के साथ आए दिन आवारा पशुओं को उचित व्यवस्था मुहैया कराने हेतु चर्चा करते हुए मुख्य रूप से नगर के वार्ड क्रमांक 24 के साकेत बस्ती एवं बहेलिया बस्ती वासी नगर की किसी प्रकार सुविधा ना मुहैया होने पर शिकायत करते हुए बताया कि नगर के अंदर वार्ड क्रमांक 24 के बहेलिया एवं साकेत बस्ती में आज भी बस्ती वासी नगर पालिका का किसी प्रकार से लाभ नहीं पा रहे वहीं नगर के वार्ड 24 में यह लोग निवासरत जरूर है लेकिन आज भी ग्रामीण की जिंदगी जी रहे ऐसे में ना ही इन बस्ती वासियों को नगरपालिका का विद्युत सप्लाई पानी सप्लाई सहित नगर में आने वाली उन सभी मूल सुविधाएं जो नगर वासियों को नगरपालिका विभाग द्वारा मुहैया कराई जाती है इन बस्ती वासियों को आज भी किसी प्रकार से नगर का लाभ नहीं मिल पा रहा एवं नगर पालिका द्वारा कोई लाभी नही दिया जा रहा ऐसे में बस्ती वासी काफी परेशान रहते हैं मजबूरन वार्ड 24 से लगे रामपुर पंचायत में हैंड पंप से आज भी बस्ती वासी पानी एवं ग्रामीण विद्युत लेने के लिए मजबूर हैं साथ में आज तक नगर पालिका द्वारा वार्ड में किसी प्रकार से नाली का निर्माण नहीं किया गया है जहां आए दिन पूरे गलियों का पानी घरों में भर जाता है बस्ती वासी आज भी यह बताते हैं कि नगर पालिका द्वारा हम बस्ती वासियों से टेक्स् तो वसूला जाता है लेकिन नगर की कोई भी मूल सुविधाएं हम बस्ती वासियों को नहीं दी जाती ऐसे में जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है
इस बीच श्री पांडे ने नगर सीएमओ से इन समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि वार्ड वासियों की इन गंभीर समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करवाया जाए एवं नगर की जो भी गंभीर भिन्न समस्याएं हैं उनका भी निराकरण जल्द से जल्द किया जाए अगर निराकरण एवं कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो मजबूरन संगठन द्वारा नगर वासियों की इन समस्याओं को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा
इस बीच नगर सीएमओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि आवास योजना किस्त की जो भी किस्त रुकी हुई है वह भी किस्ते बहुत जल्द उपलब्ध होंगी नगर वासियों को एवं तीसरी किस्त नगर के 80% मकान निर्मित होते ही शासन द्वारा वह भी उपलब्ध करा दी जाएगी आवारा पशुओं की व्यवस्था हेतु उचित पहल की जा रही पानी की समस्या भी जल्द निवारण किया जाएगा एवं वार्ड 24 के बस्ती वासियों की जो भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं अंकित कर लिया गया है जल्द ही बस्ती वासियो को नगर की हर मूल सुविधाएं उपलब्ध होगी
इस बीच जिला अध्यक्ष विवेक पांडे विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी युवा उपाध्यक्ष गोविंद भारती वार्ड 24 निवासी दुर्गा बहेलिया सहित कई वार्ड वासी रहे मौजूद