चर्चाओ में खुटार पंचायत,शाह ट्रेडर्स को सरपंच सचिव ने कर दिए 680250 रुपये का भुगतान,नही दिखा मौके पर कोई भी निर्माण कार्य
चर्चाओ में खुटार पंचायत,शाह ट्रेडर्स को सरपंच सचिव ने कर दिए 680250 रुपये का भुगतान,नही दिखा मौके पर कोई भी निर्माण कार्य
Ktg- समाचार सिंगरौली ब्यूरो कार्यालय
अक्सर चर्चाओ में रहने वाले खुटार पंचायत एक बार फिर चर्चाओ में है इस बार मामला पुलिस चौकी बाउंड्रीवाल का है।जहाँ खुटार सरपंच बालमुकुंद सिंह व सचिव अशोक शाह ने पंचायत के पंच व खुटार सरपंच के सबसे करीबी आशुतोष शाह के फर्म शाह ट्रेडर्स को पुलिस बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए लगभग 680250 रुपये का भुगतान कर दिया गया है।इस मामले में पंचायत इंजीनियर के साथ साथ जनपद सीईओ भी सवालों के घेरे में है क्योकि बिना मूल्यांकन का जिस बाउंड्रीवाल का निर्माण नही हुआ उसके लिए भुगतान कर दिया गया है।वही पंचायत के लोगो ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए सरपंच,सचिव,इंजीनिय,रोजगारसहायक सहित जनपद सीईओ की शिकायत जिला पंचायत सीईओ व जिला कलेक्टर से करने की बात कह रहे हैं।सूत्र कहते हैं कि पंचायत में बहुत से यैसे भ्रष्टाचार है जिनका खुलासा होना अभी बाकी है और सरपंच खुटार अपने कार्यकाल में अपने नजदीकी पंच आशुतोष शाह के साथ मिलकर शाह ट्रेडर्स में कई बार भुगतान पहले कराया गया है।वही मनरेगा की अगर बात किया जाए तो मनरेगा का कार्य कही दिखाई नही दिया बल्कि खुटार सरपंच अपने एक साथी गुप्ता को हर कार्य का ठेका देकर गुणवत्ताहीन कार्य कराए गए है।यैसे में सोशल मीडिया पर शाह ट्रेडर्स को बिना किसी मटेरियल खरीद और निर्माण का इतना बड़ा राशि भुगतान कर देने का मामला जोरो पर वायरल हो रहा है।वही आपको बता दे कि शाह ट्रेडर्स एक फर्म है जो सरिया सीमेंट का विक्रय किया जाता है लेकिन बिना किसी खरीदारी का इतना बड़ा भुगतान भ्रष्टाचार का जिता-जागता उदाहरण है।वही आपको बता दे कि जब खुटार सचिव अशोक शाह से बात किया गया तो उन्होंने ने कहा कि खुटार पुलिस चौकी में बाउंड्री की दीवार बनने का काम शुरू है लेकिन जब KTG समाचार की टीम मौके पर जाकर देखा तो पाया कि मौके पर कोई भी निर्माण कार्य नही हो रहा है।