एनसीएल दुधिचुआ खदान क्षेत्र में भीषण हादसा

एनसीएल दुधिचुआ खदान क्षेत्र में भीषण हादसा
एनसीएल दुधिचुआ खदान क्षेत्र में भीषण हादसा

एनसीएल दुधिचुआ खदान क्षेत्र में भीषण हादसा

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली।एनसीएल की दुधिचुआ खदान क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोल डिस्पैच बैरियर के पास पार्किंग क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 35 वर्षीय युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान की जा रही है। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने एनसीएल खदानों में बार-बार हो रहे हादसों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि कोयला परिवहन के दौरान सेफ्टी नियमों की बार-बार अनदेखी की जाती है, जिससे ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को लेकर प्रशासन व एनसीएल प्रबंधन पर भी दबाव बढ़ रहा है।