12 घण्टे के अंदर ट्रेलर से पुनः हुआ खुटार चौकी क्षेत्र में दुर्घटना,6 लोग हुए घायल,डेढ़ किलोमीटर तक घसीट गया ऑटो
12 घण्टे के अंदर ट्रेलर से पुनः हुआ खुटार चौकी क्षेत्र में दुर्घटना,6 लोग हुए घायल,डेढ़ किलोमीटर तक घसीट गया ऑटो केटीजी समाचार सिंगरौली
12 घण्टे के अंदर ट्रेलर से पुनः हुआ खुटार चौकी क्षेत्र में दुर्घटना,6 लोग हुए घायल,डेढ़ किलोमीटर तक घसीट गया ऑटो
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी
राजेश वर्मा // राघवेंद्र सिंह गहरवार //
सिंगरौली
अभी अभी एस्सार कोल वाहन ने आटो को मारी टक्कर,सिंगरौली जिले के गडहरा मेन रोड पर बताया जाता है कि बैढन से बरगवां की ओर जा रहा था ऑटो सवार सवारी को एस्सार से वापसी कोल ट्रेलर गड़हरा स्कूल के पास ट्रेलर ने मारी टक्कर आटो ने ट्रेलर के बाड़ी में फस गया घसीटत हुए डेढ़ किलो मीटर जा रहा था पब्लिक ने लगाई गुहार तो ट्रेलर वाला भाग गया आटो सवारी घायल हो चुके है जिन्हें उपचार के लिए बैढन भेज दिया गया है।
12 घंटे के अंदर एक बार पुनः खुटार चौकी क्षेत्र में बेलगाम कालरूपी ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मारते हुए ऑटो को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।ऑटो सवार 6 लोग घायल हो गए है जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं।वही बीते रात देवरी में कल ट्रेलर ने एक युवक को कुचलकर उसकी जान ले ली आपको बता दे कि उस घटना को बीते 12 घंटे भी नही हुआ था कि पुनः ट्रेलर से दुर्घटना घटित हो गया।लगातार हो रही दुर्घटना ने सिंगरौली प्रशासन व जिला परिवहन विभाग का पोल खोल कर रख दिया है कि जिले में दुर्घटना पर रोक लगाने में सिंगरौली जिला प्रशासन पूरी तरफ फेल नजर आ रहा है वही जिस जनता के वोट से सांसद विधायक बने जनप्रतिनिधि सत्ता का सुख भोग रहे हैं उन्हें उस कुर्सी पर बैठाने वाला आम जनता आये दिन ट्रेलर हाइवा के चक्कों के नीचे रौंदते जा रहे हैं लेकिन चुने हुये जनप्रतिनिधियों के मुख से एक आवाज भी नही निकल रही है।चुनाव बाद इन जनप्रतिनिधियों के नजर में हम जैसे आम जनता सिर्फ एक कीड़े मकोड़े नजर आने लगते है इसलिए आये दिन हो रही दुर्घटना पर इनकी चुप्पी यह साबित करती है कि जनप्रतिनिधियों को आम जनता की याद केवल एक बार चुनाव के समय आती है।वही आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को 1 करोड़ व घायलों को 50 लाख रुपये की मांग करने वाले भाजपा के जिलाध्यक्ष आज कल कही नजर नही आ रहे हैं शायद सिंगरौली की जनता की कीमत उनके नजर में मात्र 4 लाख रुपये ही आकी है।